chori hue mobile ko kaise dhundhe >खोए या चोरी हो चुके फोन को खुद करें ट्रैक, ठीक वैसे ही जैसे पुलिस करती है

1484

chori hue mobile ko kaise dhundhe दोस्तों आज के टाइम पर हर इंसान मोबाइल का इस्तेमाल करता है और शायद दुनिया में ऐसे गिने-चुने इंसान ही होंगे जो स्मार्टफोन नहीं रखते होंगे लेकिन परेशानी तब आ जाती है जब आपका स्मार्टफोन खो जाता है और उसका बैकअप नहीं होता और उसमें आपका जरूरी डेटा चला जाता है

जिसके कारण आपको वाह डाटा वापस मिलना मुश्किल हो जाता है और आप ज्यादा परेशान हो जाते हैं हम आज की इस आर्टिकल में आपको बताएंगे कि आप किस प्रकार अपने खोए हुए फोन को ढूंढ सकते हैं वह भी आसानी से इसके लिए कुछ टिप्स एंड ट्रिक बताएंगे इसलिए आप लोग इस आर्टिकल में लास्ट तक बने रहें क्योंकि हम इस आर्टिकल में जानेंगे कि chori hue mobile ko kaise dhundhe

imei नंबर से खोया हुआ फोन मिल सकता है

दोस्तों मोबाइल में एक आई एम ई आई नंबर होता है जिसे *#06# लगा कर देख सकते हैं यह  मोबाइल में सबसे जरूरी होता है क्योंकि इसके द्वारा मोबाइल को ट्रैक किया जाता है और यह नंबर हर मोबाइल का अलग होता है अगर आपके पास आई एम ई आई नंबर है तो आप एक एप्लीकेशन की मदद से आसानी से इसे ट्रैक कर सकते हैं

 मोबाइल ट्रैकर एप्लीकेशन में अपने मोबाइल का आईएमइआई नंबर डालें

दोस्तों आपको आपके आई एम आई नंबर इस ऐप में डालना है और इस ऐप की कुछ खास बातें हैं कि अगर किसी व्यक्ति को आपका मोबाइल मिल गया है और उसने सिम इंटरनेट एक्सेस  जीपीएस लोकेशन सब को हटा दिया है तो भी इसके द्वारा आप आसानी से मोबाइल को ढूंढ सकते हो

कैसे जाने आईएमईआई नंबर

दोस्तों आईएमईआई नंबर आपके फोन का जो बॉक्स होता है उस पर एक स्टीकर चिपका रहता है जिस पर आईएमईआई नंबर लिखा रहता है इसके साथ जो आपको बिल दिया जाता है उसमें भी आईएमईआई नंबर होता है अगर आपके पास यह सब नहीं है तो आप कभी भी अपने मोबाइल का imei number *#06# डालकर  imei निकाल कर सेव करके अपने पास रख सकते हैं

कैसे करें यह इन्स्टॉल

दोस्तों आपको गूगल प्ले स्टोर में जाना है और वहां पर इस ऐप को सर्च कर लेना है इस ऐप का नाम लिखना है आई एम ई आई फाइंड माय मोबाइल इसके बाद यह एप्लीकेशन आपको मिल जाएगी और एप्लीकेशन के अलावा आप अपने आईएमइआई नंबर से पुलिस में भी शिकायत दर्ज कर दें जिससे कि आपके फोन ढूंढने में मदद करेंगे

फोन खरीदते ही यह काम जरूर करें

दोस्तों आप फोन खरीदते ही कुछ खास काम जरूर करें जैसे कि आप जैसे ही फोन कभी खरीदते  हैं उसके साथ ही अपने मोबाइल का आईएमइआई नंबर एक सुरक्षित जगह पर लिखकर रख लें और आपके मोबाइल में एक एप्लीकेशन जरूर रखें जिससे आपके फोन को ट्रैक किया जा सके इन दोनों काम को आपको करके रखना है

यह बिल्कुल ही फ्री हैं इसमें किसी भी प्रकार का पैसा नहीं लगता और यह एप्लीकेशन 4 5 एमबी का होता है जिसे आप कहीं पर भी आसानी से hide कर सकते हैं जब आपका मोबाइल गुम जाएगा तो यह दोनों टेक्निक आपके मोबाइल ढूंढने में काफी काम आएंगे

ईमेल आईडी से ढूंढे मोबाइल

दोस्तों अगर आपको ईमेल आईडी याद है तो आप ईमेल आईडी से भी अपने मोबाइल की लोकेशन ट्रैक कर सकते हैं और इसके लिए आपको गूगल प्ले स्टोर में जाना है और वहां पर फाइंड माय डिवाइस नाम का एप्लीकेशन डाउनलोड कर लेना है उस एप्लीकेशन में जाकर जिस ईमेल आईडी आपके खोए हुए मोबाइल में डाली है उस ईमेल आईडी से लॉगिन कर लेना है इसके बाद फाइंड माय डिवाइस पर क्लिक करना है

और आप देखेंगे कि वह आपकी लोकेशन सर्च करेगा जिस भी मोबाइल में वह ईमेल आईडी होगी आपको बता देगा यह  मोबाइल कहां पर है लेकिन उस मोबाइल में लोकेशन ऑन होना चाहिए और इंटरनेट चालू होना चाहिए अगर यह दो चीज है तो आप आसानी से पता कर सकते हैं कि आपका मोबाइल कहां पर है

और इस ऐप की एक और खास बात है आप इस एप्लीकेशन के द्वारा आसानी से उस बंदे को मैसेज भी स्क्रीन पर सो कर सकते हो आप यहां पर जो भी मैं मैसेज टाइप करके उसके पास भेजोगे उसे उस मोबाइल पर वह दिखेगा हो सकता है वह आपका मोबाइल वापस कर दे

बीमा से मोबाइल return

दोस्तों आपके अपने मोबाइल का बीमा जरूर करवाना है जब भी आप मोबाइल खरीदते हैं तो सबसे पहले उसका बीमा कराएं बीमा ज्यादा महंगा नहीं होता है काफी सस्ता होता है अगर आप बीमा करवा लेते हैं और आपका मोबाइल खो जाता है तो आपको ज्यादा टेंशन लेने की जरूरत नहीं है आपको पुलिस स्टेशन में जाकर एक एफ आई आर दर्ज करनी है और उसे f.i.r. में आपके मोबाइल का आईएमइआई नंबर देना है

और जगह का पता बताना है जहा पर मोबाइल गुमा है इसके बाद आपको बाह  एफ आई आर की कॉपी ले जाकर बीमा कंपनी को दिखानी है और यह बताना है कि मेरा जो मोबाइल बीमा कराया था वाह गुम गया है या चोरी हो गया है इसके बाद बीमा कंपनी की जिम्मेदारी रहती है कि वह आपके मोबाइल को ढूंढो अगर वह मोबाइल को ढूंढने में नाकामयाब रहते हैं

तो आपको एक बीमा क्लेम देंगे जिसमें मोबाइल की वैल्यू के हिसाब से आपको पैसे मिलेंगे और यह काम करवाने से भी आप सुरक्षित रह सकते हैं और यह काम आप जरूर करवाएं क्योंकि आज के टाइम पर मोबाइल का चोरी होना आम बात हो गई

chori hue mobile ko kaise dhundhe आर्टिकल से आपने क्या सीखा

दोस्तों हमने हमारे इस आर्टिकल chori hue mobile ko kaise dhundhe में आपको बताया है कि किस प्रकार आप अपने खोए हुए मोबाइल को ढूंढ सकते हैं और आप अपने मोबाइल को वापस कैसे ले सकते हैं इस आर्टिकल के द्वारा हमने आपको मोबाइल से संबंधित साबिर टिप्स एंड ट्रिक बताये हैं अगर आप इन्हें फॉलो करते हैं तो आपके मोबाइल आसानी से मिल जाएगा अगर वह खो जाता है तो अगर आपको हमारे द्वारा लिखा आर्टिकल अच्छा लगता है तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमें कमेंट करके जरूर बताएं

Related Posts

Previous articleShare Market Investment Tips (Hindi) – शेयर मार्केट में निवेश के टॉप 10 टिप्स 
Next articlebharatpe से पैसे कैसे कमाए | bharat pe se paise kaise kamaye
Manoj Meena
हेलो दोस्तों मेरा नाम मनोज मीना है मैं बीए फाइनल ईयर का छात्र हूं मुझे बायोग्राफी लिखना काफी पसंद है क्योंकि हिंदी में ज्यादातर जानकारी किसी के बारे में भी उपलब्ध नहीं होती इसीलिए मैं ज्यादातर जानकारी इकट्ठी कर कर पॉपुलर पर्सन के बारे में बायोग्राफी लिखता हूं आप मुझे इंस्टाग्राम और फेसबुक पर फॉलो भी कर सकते हैं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here