बी फार्मा कोर्स क्या है और कैसे करे, जाने इसके फायदे, पात्रता और फीस की जानकारी | B Pharma Kya Hai

B Pharma Kya Hai: फार्मा सेक्टर में बहुत सारे उम्मीदवार अपना कैरियर बनाना चाहते हैं, लेकिन स्टेप बाय स्टेप गाइडेंस नहीं होने की वजह से अक्सर वह ऐसा नहीं कर पाते हैं। आज हम आपको 12वीं कक्षा पास करने के बाद में फार्मा सेक्टर में किस प्रकार से आप आगे बढ़ सकते हैं, उसके बारे में जानकारी देने जा रहे हैं।

मैं आपको बताऊंगा कि बी फार्मा क्या होता है, इस कोर्स को करने से क्या फायदे होते हैं। इस कोर्स को करने के बाद आप किस प्रकार से अपना कैरियर में आगे बढ़ सकते हैं। इस कोर्स को करने के लिए आपको कितनी फीस देनी होती है। साथ ही अन्य महत्वपूर्ण जानकारी आपको देने वाला हूं। इसके लिए आपको इस आर्टिकल को अंत तक ध्यान पूर्वक पढ़ना है।

बी फार्मा कोर्स क्या है और कैसे करे, जाने इसके फायदे, पात्रता और फीस की जानकारी | B Pharma Kya Hai

बी फार्मा क्या है | B Pharma Kya Hai?

B Pharma का पूरा नाम Bachelor of Pharmacy है। यह एक 4 वर्षीय बैचलर डिग्री होती है जिसे आप 12वीं कक्षा फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी या मैथ्स के साथ पूरा करने के बाद कर सकते हैं।

बी फार्मा के अंदर आप मेडिसिन और उनके रिसर्च के बारे में सीखते हैं। इस कोर्स में आपको दवाई बनाने और उनकी टेस्टिंग करने के बारे में सिखाया जाता है।

B Pharma एक बहुत ही बेहतरीन प्रोफेशनल कोर्स है जिसमें आप अच्छी ट्रेनिंग पूरी करके एक अच्छी जॉब प्राप्त कर सकते हैं या फिर खुद का फार्मा का बिजनेस शुरू कर सकते हैं।

इस कोर्स में एडमिशन लेने के लिए आपके पास 12वीं कक्षा में फिजिक्स केमिस्ट्री बायोलॉजी और गणित जैसे विषय होना आवश्यक है। बिना इन सब्जेक्ट के आप इस कोर्स में ज्यादा आगे नहीं बढ़ पाएंगे।

बी फार्मा कोर्स करने के फायदे | Benefits of B Pharma Course

अगर आप B Pharma कोर्स करने के बारे में सोच रहे हैं तो आपको पता होना चाहिए कि इस कोर्स को करने के बाद आपको क्या-क्या लाभ अथवा फायदे होने वाले हैं।

  • बी फार्मा करने के बाद आप सरकारी और प्राइवेट दोनों प्रकार की जॉब प्राप्त कर सकते हैं।
  • बी फार्मा करने से आपको मेडिकल स्टोर खोलने का लाइसेंस मिल जाता है।
  • आप चाहें तो किसी कॉलेज अथवा हॉस्पिटल में फार्मासिस्ट के रूप में जॉब कर सकते हैं।
  • बी फार्मा करने के बाद आप डी फार्मा वाले स्टूडेंट को पढ़ाने के लिए टीचर बन सकते हैं।
  • इसके अलावा आप कई प्रकार के रिसर्च एजेंसी हेल्थ सेक्टर अथवा फार्मा सेक्टर की बड़ी कंपनियों में जॉब कर सकते हैं।

बी फार्मा कोर्स के लिए पात्रता | Eligibility Criteria for B Pharma

अगर आप एक स्टूडेंट है और आपने 12वीं कक्षा साइंस स्ट्रीम के साथ पास की है तो आप बी फार्मा में प्रवेश ले सकते हैं। B Pharma में प्रवेश के लिए आपको एंट्रेंस एग्जाम देना होता है। एंट्रेंस एग्जाम में अगर आप अच्छी रैंक हासिल करते हैं तो देश में उपलब्ध अच्छे कॉलेज में एडमिशन ले सकते हैं।

बी फार्मा के लिए एंट्रेंस एग्जाम | Entrance Exam for B Pharma

अगर आप B Pharma डिग्री करना चाहते हैं तो इसके लिए BITSAT सबसे बड़ा एंट्रेंस एग्जाम होता है। इस एंट्रेंस एग्जाम में जब आप अच्छी रैंक हासिल करते हैं तो राज्य अथवा देश की प्रमुख फार्मा कॉलेज में एडमिशन ले सकते हैं। साथ ही आपको सरकारी कॉलेज में एडमिशन का मौका भी मिलेगा। इसके अलावा अलग अलग राज्य स्तर पर भी B Pharma के लिए एंट्रेंस एग्जाम करवाए जाते हैं।

  • UPCET
  • TS EAMCET
  • CG PPHT
  • WBJEE
  • MHT-CET
  • AP EAMCET
  • OJEE
  • KEAM
  • KCET
  • GUJCET
  • BITSAT
  • NIPER JEE
  • MET
  • UKSEE
  • GPAT
  • NEET

बी फार्मा के लिए देश के प्रमुख कॉलेज | Top B Pharma Colleges in India

बी फार्मा में एडमिशन लेने से पहले आपको देखकर कुछ Top B Pharma Colleges के बारे में पता होना चाहिए जिसके लिए हम आपको नीचे दे रहे हैं।

  • Jamia Hamdard, New Delhi
  • National Institute of Pharmaceutical Education and Research (NIPER), Mohali
  • Institute of Chemical Technology (ICT), Mumbai
  • Manipal College of Pharmaceutical Sciences, Manipal
  • Birla Institute of Technology & Science (BITS), Pilani
  • Delhi Institute of Pharmaceutical Sciences and Research (DIPSAR), New Delhi
  • Bombay College of Pharmacy (BCP), Mumbai
  • JSS College of Pharmacy, Mysuru
  • Poona College of Pharmacy, Pune
  • National Institute of Pharmaceutical Education and Research (NIPER), Hyderabad

बी फार्मा एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी कैसे करें | How to Prepare for B Pharma Entrance Exam

अगर आप बी फार्मा में प्रवेश लेना चाहते हैं तो आपको इसके लिए एंट्रेंस एग्जाम देना होगा। B Pharma सेक्टर में अभी बहुत कम कंपटीशन देखने को मिलता है। ऐसे में अगर आप थोड़ा बहुत तैयारी करते हैं तो भी अच्छी रैंक हासिल कर सकते हैं।

मार्केट में आपको B Pharma Prepration करने के लिए बहुत सारी किताब और गाइड मिल जाएगी। आप उनकी सहायता लेकर अच्छी तैयारी कर सकते हैं। साथ ही आपको 11वीं और 12वीं कक्षा के कॉन्सेप्ट्स सही प्रकार से क्लियर करने होंगे, इससे आपको तैयारी करने में आसानी हो जाएगी।

एंट्रेंस एग्जाम देने से पहले आपको मॉडल पेपर हल करके जरूर देखना चाहिए, जिससे आपको पता लग जाएगा कि आप की तैयारी कितनी अच्छी है। अगर आप प्रवेश परीक्षा में अच्छे अंक हासिल करते हैं तो आपको बी फार्मा पढ़ने के लिए सरकारी कॉलेज अथवा अच्छे कॉलेज मिल जाएंगे।

बी फार्मा की कॉलेज फीस | B Pharma College Fees

जब आप B Pharma Admission लेते हैं तो आपको इसके लिए ₹15000 से लेकर ₹100000 तक की सालाना फीस देनी पड़ सकती है। अगर आप किसी सरकारी कॉलेज में है तो आपको बहुत कम फीस देनी होती है। जबकि प्राइवेट कॉलेज में आपकी फीस बहुत ज्यादा होती है और आपको स्कालरशिप भी कम मिलती है।

बी फार्मा की सैलरी | B Pharma Salary

जब आप अपनी बी फार्मा पूरी कर लेते हैं तो अपना कैरियर बनाते हैं। अगर आप किसी हॉस्पिटल के लिए या फिर फार्मेसी कंपनी में काम करते हैं तो आपको ₹40000 से लेकर ₹100000 तक की सैलरी मिल सकती है।

B Pharma करने के बाद आपको खुद का मेडिकल स्टोर खोलने का लाइसेंस भी मिल जाता है। ऐसे में आप खुद का मेडिकल स्टोर खोलकर बहुत अच्छा पैसा कमा सकते हैं। आप चाहे तो किसी रिसर्च कंपनी में भी जॉब कर सकते हैं, जहां पर आपको ₹100000 से लेकर ₹200000 तक की सैलरी भी मिल सकती है।

बी फार्मा करने के बाद आपको किसी बड़े कॉलेज अथवा कंपनी में प्लेसमेंट मिल सकता है, जहां पर आपका अनुभव पढ़ने के बाद सैलरी ₹200000 से ₹600000 महीना भी हो सकती है।

बी फार्मा करने के बाद कैरियर | Career After B Pharma

जब आप बी फार्मा करते हैं तो आपके लिए कैरियर के बहुत सारे विकल्प खुल जाते हैं। आप सरकारी अथवा प्राइवेट क्षेत्र में जॉब कर सकते हैं या फिर टीचिंग अथवा मेडिकल स्टोर भी खोल सकते हैं।

सरकारी नौकरी

सरकार समय-समय पर फार्मेसिस्ट के लिए अनेक वैकेंसी निकालती रहती है। आप कंपटीशन एग्जाम की तैयारी करके अपनी बी फार्मा डिग्री का उपयोग करते हुए एक अच्छी सरकारी नौकरी हासिल कर सकते हैं। बी फार्मा की वजह से आपको ड्रग इंस्पेक्टर की जॉब भी मिल सकती है जो बहुत अच्छी मानी जाती है।

प्राइवेट जॉब

प्राइवेट क्षेत्र में आप किसी मेडिकल कंपनी के रिप्रेजेंटेटिव बनकर कार्य कर सकते हैं। ड्रग मैन्युफैक्चरिंग कंपनी में अपना करियर बना सकते हैं। किसी हॉस्पिटल में आप फार्मेसिस्ट के रूप में काम कर सकते हैं अथवा किसी बड़ी कंपनी में क्लिनिकल रिसर्च में कैरियर बना सकते हैं।

टीचिंग में कैरियर

अगर आपने B Pharma Degree कर ली है तो आप डी फार्मा वाले विद्यार्थियों को पढ़ा सकते हैं। आप चाहे तो बी फार्मा के बाद अपनी एम फार्मा अथवा पीएचडी कंप्लीट करके B Pharma College Professor के रूप में भी कार्य कर सकते हैं।

खुद का मेडिकल स्टोर खोलना

बी फार्मा करने के बाद आपके पास मेडिकल स्टोर खोलने का लाइसेंस होता है। आपको इसके लिए राज्य फार्मेसी काउंसिल में खुद को रजिस्टर करना होता है। मेडिकल स्टोर खोलकर आप बहुत अच्छी इनकम कर सकते हैं।

बी फार्मा के बाद जॉब प्रोफाइल | B Pharma Job Profile

  • Analytical Chemist
  • Food and Drug Inspector
  • Hospital Drug Coordinator
  • Pharmacist
  • Research Officer
  • Drug Therapist
  • Chemical Technician
  • Drug Technician
  • Drug Inspector
  • Health Inspector
  • Pathological Lab Scientist
  • Research & Development Executive
  • Making Prescription to Patients
  • Medical Writer
  • Clinical Researcher        
  • Medical Representative

Conclusion

अगर आप भी B Pharma करने का सोच रहे हैं तो आपको यह आर्टिकल जरूर पसंद आया होगा। मैंने आपको बताया है कि बी फार्मा क्या है और किस प्रकार से आप इसके लिए तैयारी कर सकते हैं। इसके लिए कौन-कौन सी दिशा की जरूरत पड़ती है।

उम्मीद करते हैं कि हमारे द्वारा दी गई है संपूर्ण जानकारी आपके लिए काफी फायदेमंद साबित होगी। इसी प्रकार की एजुकेशनल कंटेंट के लिए नियमित रूप से हमारी वेबसाइट पर विजिट करते रहें।

Read Also –

Related Posts

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top