shakib al hasan biography in hindi | शाकिब अल हसन जीवन परिचय 

1243

shakib al hasan biography in hindi > शाकिब अल हसन का जन्म 24 मार्च सन 1987 को बांग्लादेश के मागूरा खुलना में हुआ था और यह बांग्लादेश की टीम के लिए हरफनमौला खिलाड़ी हैं और shakib al hasan बाय हाथ से बल्लेबाजी करते हैं तथा बाएं हाथ से ही गेंदबाजी करते हैं और यह बांग्लादेश की क्रिकेट टीम के कैप्टन भी रह चुके हैं शाकिब अल हसन को सबसे पहले आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स ने खरीदा था इसके बाद उन्हें सन 2018 में सनराइजर्स हैदराबाद ने खरीद लिया था और 2021 के आईपीएल में शाकिब अल हसन को फिर से कोलकाता नाइट राइडर्स ने खरीद लिया है

shakib al hasan family and birthplace 

shakib al hasan का जन्म 24 मार्च सन 1987 को हुआ था shakib al hasan का जन्म स्थान मागूरा खुलना बांग्लादेश है और शाकिब अल हसन ने अपनी स्कूली शिक्षा बांग्लादेश किरिया शिक्षा स्कूल से प्राप्त की है शाकिब अल हसन के फादर का नाम मनसूर राजा है और शाकिब अल हसन की मां का नाम शिरीन रज़ा है

shakib al hasan age 

शाकिब अल हसन का जन्म 24 मार्च सन 1987 को हुआ था और शाकिब अल हसन की उम्र अभी 34 साल है

shakib al hasan wife name 

शाकिब अल हसन की वाइफ का नाम उम्र अहमद शिहिर है और वह देखने में काफी ज्यादा खूबसूरत हैं और शाकिब अल हसन ने उनसे शादी दिसंबर 2012 में की थी और शाकिब अल हसन की एक बेटी भी है जिसका नाम अलाया हसन है

shakib al hasan height 

साकिब अल हसन की हाइट 170 सेंटीमीटर है और साकिब अल हसन की फ़ीट में हाइट 5 फीट 7 इंच है

shakib al hasan instagram 

शाकिब अल हसन के इंस्टाग्राम पर 2.1 मिलीयन फॉलोअर्स हैं और वाह instagram पर 57 लोगों को फॉलो करते हैं shakib al hasan ने इंस्टाग्राम पर अभी तक 343 पोस्ट शेयर की है shakib al hasan इंस्टाग्राम पर एक्टिव रहते हैं और हमेशा इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करते रहते हैं

shakib al hasan twitter 

साकिब अल हसन के ट्विटर पर 1.8 मिलीयन फॉलोअर्स हैं और वह ट्विटर पर 106 लोगों को फॉलो करते हैं और उन्होंने ट्विटर जॉइंट जून 2010 में किया था और वह ट्विटर पर काफी ज्यादा एक्टिव रहते हैं

shakib al hasan ipl team 

साकिब अल हसन को आईपीएल में सबसे पहले शाहरुख खान की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स ने खरीदा था और इसके बाद वह कुछ समय तक सनराइजर्स हैदराबाद के लिए भी खेले हैं लेकिन उन्हें क्रिकेट में बेन जेलना पड़ा था जिसके बाद कोलकाता नाइट राइडर्स ने उन्हें रिलीज कर दिया था और 2021 के ऑडिशन में कोलकाता नाइट राइडर्स ने  shakib al hasan को वापस फिर से खरीद लिया है

shakib al hasan test debut 

शाकिब अल हसन ने अपना टेस्ट डेब्यू 18 मई 2007 को इंडिया के खिलाफ किया था और शाकिब अल हसन ने इस मैच की पहली पारी में 13 ओवर किए थे जिसमें उन्होंने 29 रन दिए थे और उन्हें कोई भी विकेट हाथ नहीं लगा था  जबकि वेटिंग में उन्होंने 27 रन की पारी खेली थी और दूसरी इनिंग में shakib al hasan गेंदबाजी नहीं की थी और दूसरी इनिंग में shakib al hasan को बैटिंग करने का मौका नहीं मिला था और यह मैच ड्रॉ पर खत्म हुआ था

shakib al hasan test career run and wicket 

शाकिब अल हसन ने 57 टेस्ट मैच खेले हैं जिनकी 106 इनिंग में वाह 7 बार नाबाद आए हैं और उन्होंने 3930 रन बनाए हैं उनका सर्वाधिक स्कोर 200 का रहा है और एवरेज 40 क रहा है उन्होंने टेस्ट में 5 शतक 2 दोहरे शतक और 25 अर्धशतक लगाए हैं वही बोलिंग की बात की जाए तो शाकिब अल हसन ने 57 मैच की 96 इनिंग में बोलिंग की है और उन्होंने 210 विकेट लिए हैं उनका बेस्ट सहित 36 रन देकर सात विकेट है

shakib al hasan odi debut 

shakib al hasan अपना ओडीआई डेब्यू जिंबाब्वे के खिलाफ किया था और शाकिब अल हसन ने इस मैच में 30 रन की नाबाद पारी खेली थी और उन्होंने बॉलिंग में 10 ओवर में 39 रन देकर एक विकेट अपने नाम किया था और यह मैच बांग्लादेश ने 8 विकेट से जीत लिया था

shakib al hasan odi career run and wicket 

शाकिब अल हसन ने 209 ओडीआई मैच खेले हैं जिनकी 197 इनिंग में बाह 27 बार नाबाद आए हैं और उन्होंने 6436 रन बनाए हैं उनका बेस्ट स्कोर 134 है और एवरेज 37 का रहा है और उन्होंने 9 शतक और 48 अर्धशतक लगाए हैं और shakib al hasan की बात की जाए तो shakib al hasan ने 209 मैच में बॉलिंग की है जिसमें उन्होंने 266 विकेट अपने नाम किए हैं और उनका बेस्ट 29 रन देकर पांच विकेट है और दो बार उन्होंने 5 विकेट भी लिए हैं

shakib al hasan T20 debut 

शाकिब अल हसन ने अपना T20 डेब्यू जिंबाब्वे के खिलाफ 28 नवंबर सन 2006 में किया था और इस मैच में शाकिब अल हसन ने 26 रन की शानदार पारी खेली थी और उन्होंने बोलिंग में चार ओवर में 31 रन देकर एक विकेट अपने नाम किया था और यह मैच बांग्लादेश ने 43 रन से जीत लिया था

shakib al hasan T20 career run and wicket 

शाकिब अल हसन ने 76 T20 मैच खेले हैं जिनकी 75 इनिंग में उन्हें बैटिंग करने का मौका मिला है जिसमें उन्होंने 1567 रन बनाए हैं और शाकिब अल हसन का सर्वाधिक स्कोर 84 रहा है और उनका स्ट्राइक रेट 123 कर रहा है उन्होंने T20 में 9 अर्धशतक लगाए हैं वही बात की जाए उनकी बॉलिंग की तो शाकिब अल हसन ने T20 मैच की 75 इनिंग में बोलिंग की है और उन्होंने 92 विकेट भी लिए हैं उनका बेस्ट 20 रन देकर पांच विकेट है

shakib al hasan ipl debut 

शाकिब अल हसन ने अपना आईपीएल डेब्यू 15 अप्रैल सन 2011 को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ किया था और शाकिब अल हसन को कोलकाता नाइट राइडर्स ने खरीदा था इस मैच में शाकिब अल हसन ने 4 ओवर में 31 रन देकर दो विकेट अपने नाम किए थे वही बैटिंग करने का शाकिब अल हसन को मौका नहीं मिला था और यह मैच कोलकाता नाइट राइडर्स ने 9 विकेट से जीत लिया था

shakib al hasan ipl career run and wicket 

साकिब अल हसन ने आईपीएल में अभी तक 63  मैच खेले हैं जिनकी 46 इनिंग में बैटिंग करने का मौका मिला है और उन्होंने 740 रन बनाए हैं शाकिब अल हसन का सर्वाधिक स्कोर 66 रहा है और उनका स्ट्राइक रेट 126 का रहा है उन्होंने दो अर्धशतक आईपीएल में लगाए हैं वहीं बोलिंग की बात की जाए तो शाकिब अल हसन ने 62 मैच की 62  इनिंग में 1328 बॉल फेंकी है और 1652 दिए हैं जिनमें उन्हें 59 विकेट मिले हैं और उनका बेस्ट 17 रन देकर तीन विकेट है

Shakib Al Hasan stats 

Batting Career Summary stats 

M Inn NO Runs HS Avg BF SR 100 200 50 4s 6s
Test 57 106 7 3930 217 39.7 6374 61.66 5 1 25 480 19
ODI 209 197 27 6436 134 37.86 7815 82.35 9 0 48 582 42
T20I 76 75 9 1567 84 23.74 1265 123.87 0 0 9 163 33
IPL 63 46 11 746 66 21.31 589 126.66 0 0 2 70 20

Bowling Career Summary stats 

M Inn B Runs Wkts BBI BBM Econ Avg SR 5W 10W
Test 57 96 13056 6552 210 7/36 10/124 3.01 31.2 62.17 18 2
ODI 209 206 10650 7907 266 5/29 5/29 4.45 29.73 40.04 2 0
T20I 76 75 1667 1893 92 5/20 5/20 6.81 20.58 18.12 1 0
IPL 63 62 1328 1652 59 3/17 3/17 7.46 28.0 22.51 0 0

 

final word shakib al hasan biography in hindi

दोस्तों हमने हमारे इस आर्टिकल में आपको shakib al hasan biography in hindi के बारे में विस्तार से बताया है अगर आपको हमारे द्वारा लिखा आर्टिकल अच्छा लगता है तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमें कमेंट करके जरूर बताएं कि आपको हमारे द्वारा लिखा है कि कल कैसा लगा धन्यवाद

Related Posts

Previous articleCloudways Hosting Review in Hindi 2024
Next articlemakemytrip se travel loan kaise le फुल इन्फॉर्मेशन हिन्दी में
Manoj Meena
हेलो दोस्तों मेरा नाम मनोज मीना है मैं बीए फाइनल ईयर का छात्र हूं मुझे बायोग्राफी लिखना काफी पसंद है क्योंकि हिंदी में ज्यादातर जानकारी किसी के बारे में भी उपलब्ध नहीं होती इसीलिए मैं ज्यादातर जानकारी इकट्ठी कर कर पॉपुलर पर्सन के बारे में बायोग्राफी लिखता हूं आप मुझे इंस्टाग्राम और फेसबुक पर फॉलो भी कर सकते हैं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here