makemytrip se travel loan kaise le फुल इन्फॉर्मेशन हिन्दी में

281

makemytrip se travel loan kaise le > दोस्तों अगर आप घूमने का शौक रखते हैं तो आप makemytrip से travel लोन ले सकते हैं makemytrip एक ऐसी कंपनी है जो घूमने फिरने पर आपको ट्रैवल लोन की सुविधा उपलब्ध कराती है अभी तक makemytrip लाखों लोगों को लोन की सुविधा उपलब्ध करा चुकी है makemytrip का बिजनेस ट्रैवल बुकिंग का है जैसे ट्रेन टिकट बुकिंग फ्लाइट बुकिंग होटल बुकिंग लेकिन इसके अलावा अब इन्होंने ट्रैवल लोन की

सुविधा भी उपलब्ध की है आप घर बैठे मोबाइल फोन की माध्यम से आपके सिविल स्कोर के आधार पर makemytrip से ट्रैवल लोन ले सकते हैं यह कंपनी 2012 में शुरू की गई थी अभी तक इसके कस्टमर 5 करोड़ से ज्यादा है इसकी प्ले स्टोर पर रेटिंग 4.3 की है और इसके 50 मिलियन से ज्यादा डाउनलोड है अगर आप भी makemytrip के बारे में सारी जानकारी विस्तार से जानना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को आखिर तक पढ़े क्योंकि हम हमारे इस आर्टिकल में आपको makemytrip के बारे में सारी जानकारी विस्तार से बताएंगे

makemytrip क्या है 

makemytrip से आप किसी भी प्रकार की फ्लाइट बुकिंग ट्रेन बुकिंग होटल बुकिंग कर सकते हैं इसके अलावा आप इससे बस बुकिंग कैब बुकिंग और ट्रैवल इंश्योरेंस भी कर सकते हैं लेकिन मेकमायट्रिप ने अभी लोन की सुविधा उपलब्ध कराई है जिससे हम ट्रैवल लोन बोलते हैं makemytrip से आप आप ट्रैवल लोन भी ले सकते हैं makemytrip की शुरुआत

2012 में हुई थी और makemytrip काफी ज्यादा सक्सेसफुल कंपनी है यह भारत की टॉप 10 ट्रैवल कंपनियों में गिनी जाती है अगर आप इससे कोई टिकट बुक करते हैं तो आपको कुछ डिस्काउंट भी देखने को मिलता है इसके अलावा अब यह लोन की सुविधा भी उपलब्ध करा रही है जिसे हम ट्रैवल लोन के नाम से जानते हैं

makemytrip travel लोन क्या है 

अगर आप makemytrip से लोन लेना चाहते हैं तो इसमें आपको पर्सनल लोन नहीं मिलता केवल यह ट्रैवल लोन देती है उसके कई सारी क्राइटेरिया आपको फुलफिल करने होते हैं makemytrip केवल ट्रैवल लोन हीं देती है और इसकी

 

शुरुआत उन्होंने थोड़े समय पहले ही की है अभी तक लाखों लोग इससे ट्रैवल लोन ले चुके हैं अगर आप नहीं जानते ट्रैवल लोन क्या होता है तो ट्रैवल लोन एक प्रकार का लोन होता है जिसका उपयोग आप कहीं पर भी घूमने फिरने के लिए कर सकते हैं

MakeMyTrip Travel Loan कितना मिलता है?

दोस्तों अगर आप makemytrip से ट्रैवल लोन लेना चाहते हैं और आप जानना चाहते हैं कि makemytrip से आप कितना ट्रैवल लोन ले सकते हैं तो हम आपको बता देते हैं makemytrip से आप काफी अच्छा लोन ले सकते हैं makemytrip आपको ₹100000 तक का ट्रेवल लोन की सुविधा उपलब्ध कराती है एक लाख रुपए में आप भारत के कई स्टेट विजिट कर सकते हैं

makemytrip loan interest rate

अगर आप makemytrip से लोन लेते हैं तो आपको इसमें ब्याज 1% से लेकर 35% के बीच में देखने को मिलता है यह आपका लोन के ऊपर डिपेंड करता है कि आप कितने का लोन ले रहे हैं और कितने समय के लिए लोन ले रहे हैं

MakeMyTrip Se Loan कितने समय के लिए मिलता है?

दोस्तों अगर आप makemytrip से लोन ले रहे हैं तो आपको यह जानना जरूरी है कि आपको makemytrip कितने समय तक के लिए लोन देता है तो हम आपको बता देते हैं makemytrip से आप 4 महीने से लेकर 1 साल के लिए लोन ले सकते हैं

MakeMyTrip से लोन कैसे ले?

अगर आप makemytrip से लोन लेना चाहते हैं तो आपको कुछ स्टेप फॉलो करने होते हैं ययह  स्टेप इस प्रकार हैं

  • अगर आप makemytrip से लोन लेना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको प्ले स्टोर में जाना है वहां पर सर्च करना है मेकमायट्रिप और आपको makemytripनाम की एप्लीकेशन दिख जाएगी उस एप्लीकेशन को डाउनलोड कर लेना है
  • जब आप makemytrip एप्लीकेशन को डाउनलोड कर लेते हैं इसके बाद आपको मोबाइल नंबर की मदद से उस एप्लीकेशन में रजिस्टर कर लेना है अगर आपके पास मोबाइल नहीं है तो आप ईमेल आईडी की मदद से भी इसमें रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं
  • रजिस्ट्रेशन करने के बाद आपको आपकी बेसिक जानकारी भरनी होती है जैसे कि नाम पता डेट ऑफ बर्थ और आप क्या करते हैं इन सब के बारे में आपको जानकारी देनी होती है
  • इसके बाद आपको केवाईसी करना होता है केवाईसी आप आधार कार्ड पैन कार्ड की मदद से कर सकते हैं जब आप इसमें केवाईसी कर देते हैं इसके बाद आपका लोन पेंडिंग में चला जाता है अगर आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा है तो कुछ घंटे बाद आपका लोन अप्रूव हो जाता है

trip money eligibility

दोस्तों अगर आप makemytrip से लोन लेना चाहते हैं तो आपको कुछ योग्यताओं को फुल फिल करनी होगी यह योग्यता इस प्रकार है

  1. सबसे पहली योग्यता भारत के नागरिक होने चाहिए और आपके पास एक वैलिड आईडी प्रूफ होना चाहिए अगर आप भारत के नागरिक हैं तो आपके पास आधार कार्ड होगा
  2. जब आप इसमें केवाईसी करेंगे तब आपको एक एड्रेस प्रूफ देना होगा और एड्रेस प्रूफ के रूप में आप आधार कार्ड वोटर कार्ड या बिजली का बिल दे सकते हैं अगर आपके पास ये नहीं है तो आप किराए के मकान में रहते हैं तो किराये नामा भी एड्रेस प्रूफ के रूप में दे सकते हैं
  3. आपकी उम्र कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए अगर आपकी उम्र 18 वर्ष से कम है तो आप इसमें लोन नहीं ले सकते और आपकी उम्र ज्यादा से ज्यादा 70 वर्ष होनी चाहिए
  4. अगर आप जॉब करते हैं चाहे वह जॉब किसी भी प्रकार की हो गवर्नमेंट या सरकारी और उससे आपको 15000 से ज्यादा की इनकम होती है तो आप इससे लोन ले सकते हैं अगर आप जॉब नहीं करते और बिजनेस करते हैं तो भी आप इससे लोन ले सकते हैं
  5. आपके पास केवाईसी करने के लिए सारे वैलिड डॉक्यूमेंट होने चाहिए और उन सारे डॉक्यूमेंट में आपका डाटा एक जैसा होना चाहिए अगर डाटा किसी भी तरह का मिसमैच होता है तो आपकी केवाईसी रिजेक्ट कर दी जाएगी और आपको लोन नहीं मिलेगा

makemytrip se travel loan kaise le final word 

दोस्तों हमने हमारे इस आर्टिकल में आपको makemytrip se travel loan kaise le के बारे में सारी जानकारी विस्तार से प्रदान की है अगर आपको हमारे द्वारा लिखा गया आर्टिकल अच्छा लगता है तो इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमें बताएं कि आपको हमारे द्वारा लिखा गया आर्टिकल कैसा लगा धन्यवाद

Related Posts

Previous articleshakib al hasan biography in hindi | शाकिब अल हसन जीवन परिचय 
Next articleBen Stokes biography in hindi | Ben Stokes wikipedia ipl 2024 team salary year
Manoj Meena
हेलो दोस्तों मेरा नाम मनोज मीना है मैं बीए फाइनल ईयर का छात्र हूं मुझे बायोग्राफी लिखना काफी पसंद है क्योंकि हिंदी में ज्यादातर जानकारी किसी के बारे में भी उपलब्ध नहीं होती इसीलिए मैं ज्यादातर जानकारी इकट्ठी कर कर पॉपुलर पर्सन के बारे में बायोग्राफी लिखता हूं आप मुझे इंस्टाग्राम और फेसबुक पर फॉलो भी कर सकते हैं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here