LINKEDIN kya hai और LINKEDIN में अपना अकाउंट कैसे बनाएं – WHAT IS LINKEDIN IN HINDI

281

LININKED kya hai > दोस्तों आज के टाइम पर सोशल मीडिया का इस्तेमाल कौन नहीं करता और हर इंसान सोशल मीडिया का इस्तेमाल करता है क्योंकि अब ऐसा युग चल रहा है जहां पर सभी लोग के पास स्मार्टफोन है और उसमें व्हाट्सएप इंस्टाग्राम टि्वटर सभी रहते हैं इनपर आप दिनभर ना जाने कितने सारे वीडियो फोटो को शेयर करते रहते हैं लाइक कमेंट करते रहते हैं और एक दूसरे को फॉलो करते रहते हैं और यह काफी अच्छी बात भी है कि आप सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करते हैं

क्योंकि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करना आज के टाइम पर जरूरी बन गया है क्योंकि बहुत सारी खबरें न्यूज़ में बाद में आती हैं पहले सोशल मीडिया पर ही वायरल होती रहती हैं और आप सोशल मीडिया पर एक्टिव रहकर इन खबरों का पता काफी आसानी से लगा सकते हैं आज के टाइम पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में नंबर वन पर फेसबुक नंबर 2 इंस्टाग्राम नंबर आते हैं यह ऐप् हैं जो पूरी दुनिया में काफी ज्यादा फेमस है

और इनका यूज लाखों-करोड़ों लोग करते हैं और यह प्लेटफॉर्म इंडिया के अलावा पूरे वर्ल्ड में लोग चलाते हैं जिनके कारण आपको पूरी दुनिया के लोगों से कनेक्टिविटी बनाने में काफी फायदा होता है लेकिन आप इनमें से कुछ का यूज़ केवल फोटो शेयर और आपके मूमेंट शेयर करने के लिए करते हैं लेकिन linkedin बहुत ही अच्छा प्लेटफार्म हैं आज हमारे इस आर्टिकल में जानेंगे कि LINKEDIN kya hai और किस प्रकार आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं

LINKEDIN kya hai what is LinkedIn in hindi

दोस्तों LINKEDIN kya hai तो हम आपको बताते हैं कि linkedin सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है आप linkedin पर आपका एक्सपीरियंस आपकी पर्सनल लाइफ और आपकी स्किल्स यानी आपकी काबिलियत एजुकेशन आदि के बारे में शेयर करते हैं हम इस आर्टिकल में प्रोपोसनल की बात कर रहे हैं फेसबुक या इंस्टाग्राम  की फोटो शेयर करने की बात नहीं कर रहे हैं

linkedin  प्लेटफार्म में जहां पर बड़े से बड़े बिजनेसमैन के अकाउंट होते हैं और दुनिया में शायद ही कोई बिजनेस होगा जिनके अकाउंट लिंकदिन में नहीं होंगे क्योंकि लिंकदिन का यूज करके ही कंपनी अपने लिए empoliye ढूंढते हैं तथा बेरोजगार भी linkedin का यूज करके काफी आसानी से नौकरी ढूंढ सकते हैं आप फेसबुक और इंस्टाग्राम का यूज़ तो करते हैं लेकिन वहां पर आपको कोई ऐसी नौकरी वगैरहा  नहीं मिलती लेकिन linkedin एक ऐसा सिस्टम है

जहां पर आपका करियर भी चेंज हो सकता है अगर आप linkedin पर प्रोफाइल देखने जाए तो दुनिया के सबसे अमीर इंसान की प्रोफाइल भी यहां पर आपको देखने की मिलेगी जैसे बिलगेट मुकेश अंबानी इन सब की फाइल आपको जरूर मिलेगी इनका यूज करते हैं तो इनका यूज करना चालू कर दीजिए क्योंकि इनके द्वारा आप काफी आसानी से ढूंढ सकते हैं

 linkedin की विशेषताएं linkedin features in Hindi

दोस्तों linkedin काफी अच्छा प्लेटफार्म है यहां पर आप जो भी काम करते हैं उससे रिलेटड नौकरियां ढूंढ सकते हैं और एक अपनी अच्छी प्रोफाइल बना सकते हैं आपकी प्रोफाइल देख कर और आपके एजुकेशन लेवल को देखकर और आपके काम के एक्सपीरियंस को देखकर बहुत सारी कंपनी आपको ऑफर भेजेंगे जॉब के लिए अगर आपको कंपनी में जॉब के लिए ऑफर नहीं करती हैं तो वहां पर बहुत सारी कंपनी है जॉब को प्रमोट करती रहती हैं जैसे कोई वैकेंसी निकलती है वाह linkedin पर शेयर कर देती है कि जॉब चाहिए इस जॉब के लिए और अगर आपके अंदर काबिलयत है तो आप डायरेक्ट अप्लाई कर सकते हैं

linkedin अकाउंट कैसे बनाएं how to make account in LinkedIn

linkedin की खुद की अपनी वेबसाइट भी है और इसका एप्लीकेशन आपको प्ले स्टोर में मिल जाएगा अब आप अपनी इच्छा के अनुसार इसका इस्तेमाल कर सकते हैं या दोनों में same चलती है

linkedin में अकाउंट बनाने की फुल प्रोसेस स्टेप बाय स्टेप

  •  सबसे पहले आपको गूगल में सर्च करना है linkedin और linkedin की वेबसाइट पर जाकर आपको ओपन कर लेना है जब linkedin की वेबसाइट पर जाएंगे तो आपको वहां पर साइन अप बटन दिखेगा जो एक कोने में ऊपर बना होगा
  • आपको उस पर क्लिक करना है जब आप उस पर क्लिक करते हैं तो आपको वहां पर चार ऑप्शन देखने को मिलेंगे पहले में आएगा फर्स्ट नेम दूसरे में आएगा लास्ट नेम तीसरे ऑप्शन में आपको ईमेल आईडी डालनी है और चौथे ऑप्शन में आपको पासवर्ड डालना है
  • फिर आप agree पर क्लिक कर दें जब आप एग्री पर क्लिक करते हैं तो आपको एक यूजरनेम सेट करने के लिए बोला जाता है और आप कुछ भी यूजर नेम सेट कर सकते हैं और जब आप यूजरनेम सेट कर देते हैं तो आपका अकाउंट बनकर कंप्लीट हो जाता है बस आप इसी प्रकार linkedin पर काफी आसानी से अकाउंट बना सकते हैं और यह बिल्कुल ही फ्री होता है

linkedin के यूज़ करने के फायदे

  1. दोस्तों आप linkedin का इस्तेमाल करके बहुत सारे प्रोफेशनल लोगों से बातचीत कर सकते हैं और उनके बारे में जान सकते हैं कि वह क्या करते हैं और क्या नहीं करते
  2. linkedin वाह प्लेटफॉर्म है जहां पर आप जिस चीज के बारे में एक्सपर्ट हो आपको उसी चीज के बारे में जॉब मिल जाएगी
  3. linkedin का इस्तेमाल करके आप अपने लिए एक बहुत ही अच्छी नौकरी ढूंढ सकते हैं
  4.  दोस्तों अगर आपको कुछ भी करने का एक्सपीरियंस है और आप अपने काम में एक्सपर्ट हो तो लिंक दिन से आप अपना करियर भी सेट कर सकते हैं
  5.  दोस्तों linkedin प्लेटफार्म में जहां पर आपको बहुत सारी चीजों के बारे में जानने को मिलेगा अगर आप स्टूडेंट हैं तो अभी से linkedin का इस्तेमाल करना शुरू कर दीजिए क्योंकि linkedin आपके आने वाले फ्यूचर को काफी अच्छा बना देगा

linkedin से क्या होता है

दोस्तों linkedin एक बहुत ही बढ़िया प्लेटफार्म है जहां पर आप अपनी प्रोपोसनल प्रोफाइल को काफी अच्छे से सेटअप करके काफी अच्छे लोगों के साथ बातचीत कर सकते हैं जो अपने काम में एक्सपर्ट होते हैं

linkedin के प्रीमियम फ्यूचर क्या है

linkedin प्रीमियम फ्यूचर बहा है  जिसमें आपकी प्रोफाइल को ज्यादा से ज्यादा लोगों को दिखाया जाता है जिससे आपको जॉब मिलने में आसानी होती है लेकिन इसके लिए आपको linkedin को चार्ज देना होता है इसलिए आप अगर linkedin में प्रीमियम फ्यूचर यूज करने की सोच रहे हैं तो पहले फ्री वाले में ही कुछ समय तक कीजिए और उससे अच्छे से सीखिए इसके बाद आप इसके प्रीमियम फीचर्स को  यूज कीजिए

LINKEDIN kya hai आर्टिकल से क्या सीखा

दोस्तों हमने हमारे इस आर्टिकल LINKEDIN kya hai में आपको बताया है कि LINKEDIN kya hai  linkedin में अकाउंट कैसे बनाते हैं linkedin इस्तेमाल कैसे करते हैं अगर आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लगती है तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमें कमेंट करके जरूर बताएं कि आपको हमारे द्वारा लिखा आर्टिकल LINKEDIN kya hai  कैसा लगा धन्यवाद

 

Previous articletop 10 tips how to make money blogging in hindi 2024 | blog se paise kaise kamaye
Next articlejio coin kya hai | jiocoin lunching date | how to buy jio coin
Manoj Meena
हेलो दोस्तों मेरा नाम मनोज मीना है मैं बीए फाइनल ईयर का छात्र हूं मुझे बायोग्राफी लिखना काफी पसंद है क्योंकि हिंदी में ज्यादातर जानकारी किसी के बारे में भी उपलब्ध नहीं होती इसीलिए मैं ज्यादातर जानकारी इकट्ठी कर कर पॉपुलर पर्सन के बारे में बायोग्राफी लिखता हूं आप मुझे इंस्टाग्राम और फेसबुक पर फॉलो भी कर सकते हैं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here