instagram par followers kaise badhaye 2024 | instagram par followers badane ke tips and trick

1449

instagram par followers kaise badhaye 2024 > दोस्तों अभी के समय में अगर सबसे ज्यादा एक्टिव यूजर्स की बात की जाए तो वाह इंस्टाग्राम  पर है और इंस्टाग्राम पर सभी लोग पॉपुलर होना चाहते हैं सभी लोग चाहते हैं कि उनके ज्यादा से ज्यादा फॉलोअर्स इंस्टाग्राम पर हो जिसे उन्हें एक सेलिब्रिटी की तरह फीलिंग आये और इसके लिए वाह तरहा तरहा के उपाय करते हैं लेकिन वाह ऐसे काम कर  जाते हैं जिनकी वजह से उनका इंस्टाग्राम अकाउंट सस्पेंड भी हो जाता है

क्योंकि instagram इतनी बड़ी कंपनी है तो वाह स्पैम को  काफी आसानी से पकड़ लेती है इसीलिए अगर आप रियल में इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स बढ़ाना चाहते हैं तो आपको कुछ टिप्स अपनाने होंगे और यह टिप्स बिल्कुल रियल होंगे इसमें किसी भी प्रकार का कोई स्पैम नहीं होगा ना ही आपको किसी भी ऐप या वेबसाइट पर जाकर कुछ करना होगा यह ऐसे ट्रिक  होंगे जिन्हें अगर आप अपनाते हैं तो रियल फॉलोअर्स बढ़ेंगे ना कि फर्जी फॉलोवर्स

instagram par followers kaise badhaye 2024

सबसे पहले आपको ऐसी फोटो इंस्टाग्राम पर अपलोड करनी  है जो देखने में काफी ज्यादा खूबसूरत हो इसलिए ऐसी पोस्ट को ही अपने अकाउंट पर अपलोड करें जो देखने में काफी खूबसूरत हो और फोटो को काफी ज्यादा addit करने के बाद ही अपलोड करें और प्रोफाइल पिक्चर हमेशा ऐसी रखें जिसमें आपका चेहरा साफ साफ दिख रहा है क्योंकि ज्यादातर लोग आपके चेहरे को ही पहचानते हैं और वह आपके चेहरे को देख कर फॉलो करेंगे

2. बहुत सारे लोग ऐसे होते हैं जो आपकी बायो देखते है  इसलिए आपको जो भी बायो लिखना है पर काफी ज्यादा इंट्रेस्टिंग होनी चाहिए और आप अपनी bio में आपकी वेबसाइट और युटुब चैनल का लिंक भी दे सकते हैं और आप hashtag का भी उपयोग कर सकते हैं

आपको आपके अकाउंट में हमेशा एक्टिव रहना है मतलब कि आपको रेगुलर पोस्ट  करते रहना है और आपके फॉलोवर्स के फोटो को भी लाइक और कमेंट करते रहना है

4.  अगर आपको काफी तेजी से इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स बढ़ाना है तो आपको ट्रेंडिंग टॉपिक पर ही पोस्ट करना चाहिए क्योंकि जो ट्रेंडिंग में चल रहा होता है उसकी  काफी मात्रा में सर्च होती है और आप क्या ट्रेंडिंग में चल रहा है इसके बारे में गूगल से जानकारी ले सकते हैं इंटरनेट की दुनिया में कुछ न कुछ ट्रैंड में चलता रहता है आपको उसी से संबंधित पोस्ट करनी है और यह इमेज के वायरल होने के चांस भी काफी ज्यादा है आप उस टॉपिक से संबंधित फोटो भी अपलोड कर सकते

5. अगर किसी पोस्ट को वायरल करना है तो आपको हैशटैग लगाना जरूरी है क्योकि hastag से वहां पोस्ट में सर्च में आ सकती है जिसके कारण आपके फॉलोवर्स बढ़  सकते हैं

6.  अगर अभी तक आपने इंस्टाग्राम का अकाउंट नहीं बनाया है तो आपको आपका इंस्टाग्राम अकाउंट फेसबुक के द्वारा ही बनाना चाहिए क्योंकि जितने भी आपके फेसबुक पर दोस्त हैं उन सब के पास नोटिफिकेशन जाएगी और उन सबको आपका प्रोफाइल दिखेगा

7. अगर आप नहीं तक राम पर पहले ही अकाउंट बना लिया है तो आप उसे आपकी फेसबुक के साथ ले निकाल दे और किस टाइम आपके फेसबुक फ्रेंड के पास नोटिफिकेशन जाएगी जिससे आपके पास और जितने भी फेसबुक पर आपको आपकी प्रोफाइल देखने लगेगी

8.  अगर आप किसी सेलिब्रिटी के फोटो पर कमेंट कर देते है  तो आपकी वाह  कमेंट सबसे ऊपर दिखती है जिसके कारण बहुत सारे लोग उस प्रोफाइल को विजिट करते हैं जिससे आपके फॉलोवर्स भी बढ़ेंगे

 9. अगर आपके पास यूट्यूब चैनल या कोई वेबसाइट है तो आप उसका लिंक भी दे सकते हैं और यूट्यूब चैनल और वेबसाइट वालों के लिए फायदा होता है क्योंकि इनके फॉलोवर्स काफी तेजी सेबढ़ते  हैं

10. आप इंस्टाग्राम में follow back भी दे सकते हैं जितनी ज्यादा लोगों को आप फॉलो करेंगे उतने हीं ज्यादा लोग आपको फॉलो back देंगे आप अगर एक दिन में 500 लोगों को फॉलो करते हैं तो 200 लोग आपको फॉलो back जरूर देंगे अगर आप चाहे तो बाद में लोगों को अनफॉलो कर सकते हैं लेकिन यह लोग आपको अनफॉलो नहीं करेंगे

11. आप इंस्टाग्राम reel का उपयोग भी आपके फॉलोवर्स बढ़ाने में कर सकते हैं अगर आप खुद से वीडियो बनाकर अपलोड करते हैं तो ठीक है अगर आप किसी दूसरे की वीडियो उठाकर भी अपलोड करते हैं और वह वायरल हो जाती है तो आपके इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स ऑटोमेटिक बढ़ जाएंगे

Instagram पर Followers बढ़ाने की Website

अगर आप किसी वेबसाइट के द्वारा इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स बढ़ाना चाहते हैं और आप सोच रहे हैं कि वेबसाइट से आपके फॉलोवर्स बढ़ जाएंगे तो आप गूगल पर सर्च करते हैं तो आपको कई सारी ऐसी वेबसाइट मिल जाएंगी जो आपके इंस्टाग्राम फॉलोवर्स बड़ा देंगे लेकिन इसके कुछ समय बाद वाह कम हो जाएंगे और आपके अकाउंट सस्पेंड होने की संभावना भी बढ़ जाएगी इसीलिए आप किसी भी ऐसी वेबसाइट का सहारा ना लें जिसके कारण आपके इंस्टाग्राम अकाउंट को परेशानी हो

Instagram पर Followers बढ़ाने का App

इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स बनाने के लिए कई सारे एप्लीकेशन उपलब्ध है जिनकी मदद से आप आपके फॉलोवर्स बड़ा देंगे और कुछ एप्लीकेशन paid फॉलोअर्स देती हैं यानी कि उसके लिए आपको उनको पैसे देने होंगे कुछ फ्री में भी बढ़ाती हैं लेकिन अगर आप ऐसा करते हैं तो आपका अकाउंट भी सस्पेंड हो सकता है और आपके अकाउंट पर पॉलिसी वायलेशन आ सकता है

जिसके कारण आप के जितने भी फॉलोअर्स हैं वाह भी डिक्रीस हो सकते हैं बहुत सारे लोगों के अकाउंट इन एप के चक्कर में आकर सस्पेंड हुए हैं इसीलिए आपको यह सोच समझकर डिसाइड करना होगा कि आपको इन ऐप का इस्तेमाल करना चाहिए या नहीं करना चाहिए अगर आप हमारी सलाह मानते हैं तो आपको इन्ह apps का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए

final word instagram par followers kaise badhaye 2024

दोस्तों हमने हमारे इस आर्टिकल में आपको बताया है कि इंस्टाग्राम के फॉलोअर्स किस प्रकार बढ़ा सकते हैं अगर आप हमारे द्वारा बताए गए tips का इस्तेमाल करते हैं तो आप काफी आसानी से इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स बढ़ा सकते हैं अगर आपको लगता है कि इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आप इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स बढ़ाने में मदद मिलेगी तो आपको अपने दोस्तों के साथ शेयर करना चाहिए और हमें कमेंट करके जरूर बताएं कि आपको हमारे द्वारा आर्टिकल instagram par followers kaise badhaye 2024 कैसा लगा धन्यवाद

 

Related Posts

Previous articlebajaj finserv se credit card kaise le | घर बैठे बस 5 मिनट में Apply करे Bajaj RBL Credit Card
Next articlekumkum bhagya cast full information | कुमकुम भाग्य के कलाकारों के नाम
Manoj Meena
हेलो दोस्तों मेरा नाम मनोज मीना है मैं बीए फाइनल ईयर का छात्र हूं मुझे बायोग्राफी लिखना काफी पसंद है क्योंकि हिंदी में ज्यादातर जानकारी किसी के बारे में भी उपलब्ध नहीं होती इसीलिए मैं ज्यादातर जानकारी इकट्ठी कर कर पॉपुलर पर्सन के बारे में बायोग्राफी लिखता हूं आप मुझे इंस्टाग्राम और फेसबुक पर फॉलो भी कर सकते हैं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here