instagram par like kaise badhaye free | instagram par followers kaise badhaye

39

instagram par like kaise badhaye free 2024 > दोस्तों क्या जानना चाहते हैं कि इंस्टाग्राम पर हम अपने फोटो को मैं किस प्रकार लाइक बड़ा सकते हैं और अगर आप इंस्टाग्राम चलाते हैं और आप सोचते हैं कि इंस्टाग्राम पर लाइक किस प्रकार बड़ाई जाती हैं तो आज इस आर्टिकल को आप आखिर तक पढ़े क्योंकि हम हमारे इस आर्टिकल में आपको बताएंगे कि instagram par like kaise badhaye 2024

दोस्तों अभी के समय में इंस्टाग्राम का इस्तेमाल फेसबुक से ज्यादा होने लगा है और इंस्टाग्राम ने काफी कम समय में फेसबुक से ज्यादा तरक्की की है हालांकि फेसबुक और इंस्टाग्राम के मालिक एक ही है लेकिन आज की नई जनरेशन के बीच इंस्टाग्राम काफी ज्यादा पॉपुलर है जबकि वह फेसबुक को पसंद नहीं करते लेकिन फेसबुक पर भी काफी यूजर  हैं लेकिन इंस्टाग्राम ने हाल ही के दिनों में फेसबुक को पीछे करके काफी तरक्की की है

फेसबुक पर इंडिया में user  की बात की जाए तो बाह काफी ज्यादा है लेकिन उससे ज्यादा यूजर  इंस्टाग्राम का इस्तेमाल करते हैं और कई सारे लोग ऐसे होते हैं जिन्हें इंस्टाग्राम पर काफी कम लाइक मिलती हैं और कई सारे लोग ऐसे होते हैं जिन्हें स्टाग्राम पर हजारों से लाइक मिलती है और वह सोचते हैं कि इन लोगों को किस प्रकार like मिलती हैं तो आप जानना चाहते हैं कि कई कुछ लोगों को इतनी ज्यादा लाइक किस प्रकार मिल जाती हैं

दोस्तों आपके फोटो पर लाइक कई बातों पर डिपेंड करती है कुछ लोगों के फॉलोअर्स काफी ज्यादा होती हैं जिसके कारण भी उन्हें काफी अच्छी लाइक मिल जाती है लेकिन कुछ लोगों को फॉलोअर्स काफी कम होते हैं लेकिन इसके बावजूद भी उन्हें काफी अच्छी लाइक मिल जाती हैं उनके भी कई कारण है उज्जैन कारण का वर्णन हम हमारे इस आर्टिकल में करने जा रहे हैं

instagram par like kaise badhaye 2024

अगर आप भी अपने इंस्टाग्राम पर लाइक बढ़ाना चाहते हैं तो आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा इन टिप्स और ट्रक का इस्तेमाल करके सभी लोग अपने फोटो पर लाइक बढ़ाते हैं आप भी इनका इस्तेमाल कर सकते हैं और यह टिप्स काफी आसान है अभी के समय में कोई भी इन टिप्स का इस्तेमाल काफी आसानी से कर सकता है

1. Daily Post करें

दोस्तों अगर आप अपने इंस्टाग्राम फोटो पर लाइक बढ़ाना चाहते हैं तो आपको डेली बेसिस पर पोस्ट करनी चाहिए क्योंकि अगर आप डेली बेसिस पर पोस्ट करते हैं तो instagram ऐसे  यूज़र को एक्टिव यूजर्स मान लेता है और अब उनकी फोटो को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाता है जिसके कारण कई सारे ऐसे यूजर  होते हैं जो आप को फॉलो नहीं करते लेकिन इसके बावजूद भी उन्हें आपका फोटो दिखाई देता है जिसके बाद वाह आपके फोटो को लाइक कर देते हैं

2. Attractive and Affective Post करें

दोस्तों जब भी आप किसी भी फोटो को इंस्टाग्राम पर अपलोड करें तो उसे ऐसे कैमरे से खींचे जो एचडी कैमरा हो जिसमें फोटो काफी अच्छे से आती हो और इसके अलावा उस फोटो को एडिट करने के बाद ही अपलोड करें अभी के समय पर  प्ले स्टोर पर कई सारे ऐसे ऐप्स उपलव्द है  जिनकी मदद से आप किसी भी फोटो को काफी अच्छे से स्टाइलिश फोटो बना सकते हैं

3. Caption का प्रयोग करें

दोस्तों जब भी आप इंस्टाग्राम पर कोई भी अपलोड करें उसके साथ कैप्शन जरूर लिखें जिस प्रकार फेसबुक में आप स्टेटस फोटो के साथ डालते हैं उसी प्रकार इंस्टाग्राम पर भी ऑप्शन दिया होता है और यह आपको जरूर लिखना है

क्योंकि कई सारे ऐसे स्टेटस होते हैं जो पढ़ने के बाद उन्हें लाइक करना पर मन करता है और इंस्टाग्राम पर भी कई सारी यूजर ऐसे होते हैं जो आपकी स्टेटस देख कर ही लाइक कर देते है यह ट्रिक काफी लंबे समय से काम कर रही है और अभी के समय में भी इस ट्रिक का इस्तेमाल काफी मात्रा में हो रहा है

4. अपनी पोस्ट में HashTag (#) का प्रयोग करें

दोस्तों जब भी आप इंस्टाग्राम पर फोटो अपलोड करें तो उस फोटो में हेस्टैक का इस्तेमाल जरूर करें hashtag ऐसे होने चाहिए जो इंस्टाग्राम पर ट्रेंडिंग में हो यानी कि आपको उन्हीं hashtag का इस्तेमाल करना है जो करंट समय में सबसे ज्यादा सर्च किए जा रहे हैं अगर आप इनका इस्तेमाल करते हैं तो आपका फोटो भी hashtag के साथ सर्चिंग में आएगा जिसके बाद आपके फोटो पर भी काफी अच्छे लाइक मिलने लगेंगे

5. Instagram Account को Public करें

दोस्तों जब भी आप इंस्टाग्राम पर अकाउंट बनाये उस अकाउंट को आपको पब्लिक ही रखना है उसको कभी भी प्राइवेट नहीं करना है क्योंकि अगर आप प्राइवेट कर देते हैं तो केवल वाह उन्हीं लोगों को आपका फोटो देखेगा जिन लोगों ने आप को फॉलो कर रखा है और अगर आप पब्लिक सकते हैं

तो आप आपके फॉलोवर्स के अलावा भी कई सारे लोगों को आपका अकाउंट दिखने लगेगा और यह ट्रिक भी   इंस्टाग्राम पर काफी ज्यादा वर्क करती है आपको आपका इंस्टाग्राम अकाउंट प्राइवेट नहीं रखना है

instagram par like or followers kaise badhaye

दोस्तों अगर आप इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स बढ़ाना चाहती हैं तो इन्ही ट्रिक  का इस्तेमाल कर सकते हैं क्योंकि यह ट्रिक दोनों जगह वर्क करती है अगर आप लाइक बढ़ाने में इस ट्रिक का इस्तेमाल करेंगे वह जैसे ही आपके लायक बड़ेगे आप देखेंगे आपके इंस्टाग्राम अकाउंट पर फॉलोअर्स भी बढ़ने लगे हैं क्योंकि अगर आप followers बढ़ाएंगे तो like तो ऑटोमेटिक बढ़ जाएंगी और यह ट्रिक  आजमाकर आप दोनों काम कर सकते हैं यह काफी आसानी से काम करती है

final word instagram par like kaise badhaye free 2024

दोस्तों हमने हमारे इस आर्टिकल में आपको बताया है कि instagram par like kaise badhaye free अगर आपको हमारे द्वारा लिखा आर्टिकल  अच्छा लगता है और इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद लगता है कि आप अपने स्टाग्राम फोटो पर लाइक बढ़ा सकते हैं और इस आर्टिकल में आपको कोई भी जानकारी ऐसी लगी हो जिसे पढ़ने के बाद आपको लगा है कि यह आर्टिकल बिल्कुल सही है तो हमारे इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमें कमेंट करके जरूर बताएं कि आपको हमारे द्वारा लिखा आर्टिकल कैसा लगा धन्यवाद

Related Posts

Previous articlewhat is web hosting in hindi | web hosting क्या है | web hosting कितने प्रकार की होती है
Next articlesignal app kya hai in hindi | what is signal app
Manoj Meena
हेलो दोस्तों मेरा नाम मनोज मीना है मैं बीए फाइनल ईयर का छात्र हूं मुझे बायोग्राफी लिखना काफी पसंद है क्योंकि हिंदी में ज्यादातर जानकारी किसी के बारे में भी उपलब्ध नहीं होती इसीलिए मैं ज्यादातर जानकारी इकट्ठी कर कर पॉपुलर पर्सन के बारे में बायोग्राफी लिखता हूं आप मुझे इंस्टाग्राम और फेसबुक पर फॉलो भी कर सकते हैं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here