kuku fm kya hai | kuku fm hindi | kuku fm customer care number

238

kuku fm kya hai > दोस्तों अगर आप जानना चाहते हैं कि kuku fm क्या है kuku fm से हम किस प्रकार पैसे कमा सकते हैं kuku fm से ऑडियो बुक कैसे डाउनलोड कर सकते हैं और kuku fm कस्टमर केयर नंबर क्या है और kuku fm के फाउंडर कौन है अगर आप इन सब के बारे में जानना चाहते हैं तो इस आर्टिकल में बने रहे क्योंकि हम हमारे इस आर्टिकल में आपको kuku fm के बारे में सारी जानकारी विस्तार से प्रदान करने वाले हैं

आज के समय में कोई बुक नहीं पढ़ना चाहता लेकिन कई सारी ऐसी बुक है जो काफी अच्छी है और कोई उन्हें पढ़ना नहीं चाहता लेकिन वाह बुक अगर आपको ऑडियो फॉर्मेट में मिल जाए तो आप सुनना पसंद करेंगे क्योंकि आज की भाग दौड़ बड़ी भरी जिंदगी में पढ़ने से ज्यादा लोग वीडियो देखना है या ऑडियो सुनना पसंद करते हैं इसी के मध्य नगर तीन दोस्तों ने मिलकर एक ऐसी तरकीब निकाली जिससे आप book को  ऑडियो फॉर्मेट में सुन सकते हैं उसी का नाम उन्होंने रखा kuku fm

kuku fm kya hai

kuku fm एक एप्लीकेशन है जिसकी लॉन्चिंग डेट 2018 है तीन दोस्तों ने मिलकर इसे बेंगलुरु से स्टार्ट किया था अभी इसका मुख्यालय मुंबई में है और अभी कुकू एफएम के 10 मिलियन से ज्यादा प्ले स्टोर पर डाउनलोड है जबकि इसकी रेटिंग 4.3 की है जो काफी अच्छी रेटिंग मानी जाती है तीन दोस्तों ने यह आइडिया निकाल लिया हम किस प्रकार

किसी भी बुक को ऑडियो फॉर्मेट में सुन सकते हैं तब उन्होंने kuku fm बनाई जिसमें उन्होंने 1000 से ज्यादा पॉपुलर बुक को इसमें ऐड किया वह भी ऑडियो फॉर्मेट में इसके साथ ही उन्होंने साथ अलग-अलग लैंग्वेज में उन ऑडियो को प्रोवाइड कराया है जिससे अगर आपको हिंदी नहीं आती और आप इंग्लिश जानते हैं तो इंग्लिश में ही आप उन ऑडियो को सुन सकते हैं अगर आप किसी अन्य भाषा में सुनना चाहते हैं तो आप दूसरी भाषा में भी सुन सकते हैं

kuku fm पर लगभग आपको सभी प्रसिद्ध बुक मिल जाएगी जिन्हें आप ऑडियो फॉर्मेट में सुन सकते हैं और सबसे प्रसिद्ध बुक rech डेट पुअर डैड है उसको सबसे ज्यादा सुना जाता है क्योंकि रीच डेट पुअर डैड मनी से संबंधित है किस प्रकार आप मनी मैनेजमेंट कर सकते हैं और आज के समय में सभी लोग पैसे के पीछे भाग रहे हैं अगर आप पैसे को मैनेज करना सिखाए तो आप जिंदगी में काफी ज्यादा सक्सेस हासिल कर सकते हैं

kuku fm free use 

आपको kuku fm को प्ले स्टोर से काफी आसानी में फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं लेकिन अगर आप इसका इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आपको कुछ ऑडियो फ्री में देखने को मिलती हैं और कुछ पेड हैं ज्यादातर ऑडियो इसमें पेड है लेकिन कुछ यूजर ऐसे हैं जो केवल कुछ सीमित ऑडियो ही सुनना चाहते हैं और वह पैसा खर्च नहीं करना चाहते तो उनके लिए भी कई सारी ऑडिओ बुक है जिनमें वह फ्री में ऑडियो सुन सकते हैं अगर आप इसका पैड वर्जन ले लेते हैं तो आप इसकी सारी  ऑडियो को सुन सकते हैं

kuku fm subscription

अगर आपको kuku fm का सब्सक्रिप्शन लेना चाहते हैं तो यह आपको 399 रुपए प्रति ईयर के हिसाब से मिलता है कुछ खास मौका पर आप इसे कम दाम में भी प्राप्त कर सकते हैं उसके लिए आपको यूट्यूब पर इसके बारे में सर्च करना होगा क्योंकि कई सारे ऐसे यूट्यूबर  हैं जो giveway करते रहते हैं और kuku fm को प्रमोट करते हैं उनके माध्यम से अगर आप बाय करते हैं प्रीमियम तो वहां आपको काफी कम दाम में मिल जाता है अगर आप डायरेक्ट खरीदना चाहते हैं तो आपको 399 रुपए प्रति वर्ष के हिसाब से लेना पड़ता है

kuku fm subscription लेने के फायदे 

kuku fm का अगर आप पेट प्लान लेते हैं तो आपको उसमें कई सारे फायदे देखने को मिलते हैं क्योंकि कुक्कू एफएम की इनकम उसके पेट प्लेन से ही होती है

  1. जब आप kuku fm का पेड़ सब्सक्रिप्शन लेते हैं तो आपको किसी भी प्रकार के उसमें ऐड देखने को नहीं मिलते यानी कि आप बगैर किसी रूकावट के और बिना किसी एड के कुकू एफएम पर ऑडियो सुन सकते हैं
  2. पेट प्लेन का सबसे ज्यादा फायदा यह है कि अगर आप किसी ऑडियोबुक को डाउनलोड कर लेते हैं और जब आपके पास इंटरनेट उपलब्ध नहीं है उस समय भी आप उसे ऑडियो बुक को काफी आसानी से सुन सकते हैं
  3. पेट प्लान में आप बगैर किसी रूकावट के सारी ऑडियो को सुन सकते हैं जो काफी अच्छा है क्योंकि ऑडियो सुनते टाइम अगर आपको किसी प्रकार का ऐड आता है तो आपका ध्यान उस ऐड की ओर जाता है जिसके वजह से आपका फोकस हैट जाता है
  4. जब आप kuku fm का पेट प्लान ले लेते हैं तो आपको उसमें किसी भी प्रकार की लिमिटेशन नहीं होती यानी कि आप अनलिमिटेड इस्तेमाल कर सकते हैं
  5. kuku fm आपको एंड्रॉयड आईओएस दोनों वर्जन में देखने को मिलता है जो की काफी अच्छी सुविधा है

kuku fm founder

कुकू एफएम के फाउंडर का नाम लालचंद विनोद मीना और विकास गोयल है और कुकू एफएम का मुख्यालय मुंबई में स्थित है यह तीनों कुकू एफएम के फाउंडर है और इन्होंने यह 20 जून 2018 को लांच किया था प्ले स्टोर पर कुकू एफएम की रेटिंग 4.5 की है जो काफी अच्छी है और अभी इसके 10 मिलियन से ज्यादा डाउनलोड है जो की काफी अच्छी बात है और कुक्कू एफएम लगातार growth करने वाली ऐप में से एक है

how to use kuku fm app 

kuku fm का इस्तेमाल करना काफी आसान है बस आपको प्ले स्टोर पर जाकर सर्च करना है kuku fm और आपके सामने kuku fm नाम की एप्लीकेशन आ जाएगी अब आपको इसको डाउनलोड करना है और डाउनलोड करने के बाद आप अपने मोबाइल से इसमें रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं अगर आप मोबाइल से रजिस्ट्रेशन नहीं करते तो आप ईमेल आईडी के माध्यम से भी इसमें रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं

kuku fm kya hai final word 

दोस्तों हमने हमारे इस आर्टिकल में kuku fm के बारे में बताया है kuku fm क्या है kuku fm किस प्रकार काम करती है kuku fm से हम किस प्रकार पैसे कमा सकते हैं अगर आपको हमारे द्वारा लिखा गया आर्टिकल अच्छा लगता है और आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लगी है तो आप हमारे इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमें कमेंट करके बताएं कि आपको हमारे द्वारा लिखा गया आर्टिकल कैसा लगा धन्यवाद

 

Related Posts

Previous articleshare market kya hai | share market kaise kaam karta hai | what is share market
Next articlewhat is snapchat in hindi | snapchat कैसे इस्तमाल करे
Manoj Meena
हेलो दोस्तों मेरा नाम मनोज मीना है मैं बीए फाइनल ईयर का छात्र हूं मुझे बायोग्राफी लिखना काफी पसंद है क्योंकि हिंदी में ज्यादातर जानकारी किसी के बारे में भी उपलब्ध नहीं होती इसीलिए मैं ज्यादातर जानकारी इकट्ठी कर कर पॉपुलर पर्सन के बारे में बायोग्राफी लिखता हूं आप मुझे इंस्टाग्राम और फेसबुक पर फॉलो भी कर सकते हैं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here