Narendra modi Biography in hindi | नरेन्द्र मोदी का जीवन परिचय  

113

Narendra modi Biography in hindi > नरेंद्र मोदी मौजूदा समय में भारत के प्रधानमंत्री हैं और नरेंद्र मोदी 2014 में भारत के पहली बार प्रधानमंत्री बने थे और इससे पहले वाह गुजरात के मुख्यमंत्री भी रह चुके हैं नरेंद्र मोदी ने सन 2019 में दूसरी बार अपने प्रधानमंत्री पद की शपथ ली और नरेंद्र मोदी भारत के सबसे ज्यादा पॉपुलर प्रधानमंत्री हैं नरेंद्र मोदी को जनता काफी ज्यादा पसंद करती है

और वह दुनिया में सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले राजनेता में तीसरे नंबर पर आते हैं नरेंद्र मोदी ने भारत में कई ऐसे काम किए हैं जिनकी वजह से जनता उन्हें पसंद करती है नरेंद्र मोदी ने बीजेपी को वापस अस्तित्व में लाकर खड़ा किया है इससे पहले बीजेपी 1999 में सरकार बनाने में कामयाब हुई थी और इसके बाद सन 2014 में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ही बीजेपी सरकार बनाने में कामयाब हो पाई है

Narendra modi Biography in hindi
Narendra modi Biography in hindi

नरेंद्र मोदी जी का जन्म एवं परिचय | Narendra modi Biography

परिचय बिंदु (Introduction Points) परिचय (Introduction)
पूरा नाम (Full Name) नरेंद्र दामोदरदास मोदी
अन्य नाम (Other Name) मोदी जी, नमो
पेशा (Profession) राजनेता
राजनीतिक पार्टी (Political Party) भारतीय जनता पार्टी
जन्म तिथि (Birth Date) 17 सितंबर, 1950
उम्र (Age) 68 साल
जन्म स्थान (Birth Place) वडनगर, बॉम्बे स्टेट (वर्तमान में गुजरात), भारत
राष्ट्रीयता (Nationality) भारतीय
गृहनगर (Hometown) वडनगर, गुजरात, भारत
धर्म (Religion) हिन्दू
जाति (Caste) मोध घांची (ओबीसी)
ब्लड ग्रुप (Blood Group) A+
पता (Address) 7 रेस कोर्स रोड, नई दिल्ली
वैवाहिक स्थिति (Marital Status) विवाहित
शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualification) पोलिटिकल साइंस में बीए एवं एमए
राशि (Zodiac Sign / Sun Sign) कन्या
कद (Height) 5 फुट 7 इंच
वजन (Weight) 75 किलोग्राम
आंखों का रंग (Eye Colour) काला
बालों का रंग (Hair Colour) सफ़ेद
भारत के प्रधानमंत्री के रूप में वेतन (Salary) 1 लाख 60 हजार रूपये प्रति माह और साथ ही अन्य भत्ता
नेट वर्थ (Net Worth) 2.28 करोड़ रूपये
कार संग्रह (Car Collection) इनके नाम पर कोई कार रजिस्टर नहीं है

Narendra modi birthplace and family

नरेंद्र मोदी का जन्म 17 सितंबर 1950 को गुजरात के वार्डनगर में हुआ है नरेंद्र मोदी के पिता का नाम दामोदर दास मोदी है नरेंद्र मोदी की मां का नाम हीराबेन मोदी है नरेंद्र मोदी की वाइफ का नाम जशोदाबेन चिमनलाल मोदी है

Narendra modi wife name

नरेंद्र मोदी की वाइफ का नाम जशोदाबेन चमनलाल मोदी है नरेंद्र मोदी और जसोदा बाई चमनलाल मोदी ने सन 1968 में शादी की थी नरेंद्र मोदी की वाइफ के भाई का नाम अशोक मोदी और कमलेश मोदी है

Jashodaben
narendra modi wife name Jashodaben

Narendra modi age

नरेंद्र मोदी का जन्म 17 सितंबर 1950 को गुजरात के वार्ड नगर में हुआ है नरेंद्र मोदी की अभी उम्र 71 वर्ष है

Narendra modi age
Narendra modi age

Narendra modi twitter followers

नरेंद्र मोदी के ट्विटर पर 67 मिलीयन फॉलोअर्स है नरेंद्र मोदी टि्वटर पर 2352 लोगों को फॉलो करते हैं नरेंद्र मोदी ने ट्विटर ज्वाइन जनवरी 2009 में किया था नरेंद्र मोदी ने अपने टि्वटर हैंडल से 30,000 ट्वीट अभी तक किए हैं नरेंद्र मोदी टि्वटर पर काफी ज्यादा एक्टिव रहते हैं नरेंद्र मोदी को आप ट्विटर पर फॉलो भी कर सकते हैं

Narendra modi instagram followers, Narendra modi instagram followers
Narendra modi instagram followers, Narendra modi instagram followers

Narendra modi instagram followers

नरेंद्र मोदी के इंस्टाग्राम पर 54 मिलीयन फॉलोअर्स है  नरेंद्र मोदी इंस्टाग्राम पर किसी को भी फॉलो नहीं करते नरेंद्र मोदी ने अपने इंस्टाग्राम पर 447 पोस्ट शेयर की हैं नरेंद्र मोदी इंस्टाग्राम पर काफी ज्यादा एक्टिव रहते हैं और उनका इंस्टाग्राम अकाउंट्स इंस्टाग्राम की तरफ से वेरीफाई भी किया गया है आप नरेंद्र मोदी को इंस्टाग्राम पर फॉलो भी कर सकते हैं

नरेंद्र मोदी जी द्वारा शुरू की गई महत्वपूर्ण योजनायें (Narendra Modi Famous Schemes)

  • नरेंद्र मोदी ने स्वच्छ भारत अभियान की शुरुआत की और इस अभियान को नरेंद्र मोदी ने काफी बड़े स्तर पर promod किया और इसके अंदर देश के ग्रामीण क्षेत्रों को भी स्वच्छ करने का बेड़ा उठाया और इस अभियान के तहत नरेंद्र मोदी को काफी ज्यादा सफलता भी मिली और आज भारत का लगभग हर गांव स्वच्छ है
  • नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री जनधन योजना की शुरुआत की और इस योजना में देश के गरीब किसानों को बैंक में खाता खोलने के अवसर प्रदान किए गए और उन खातों में प्रधानमंत्री की ओर से मिलने वाली सारी सुविधाओं का पैसा भी उन्हीं खातों में दिया जाता है
  • प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना और इस योजना में नरेंद्र मोदी के द्वारा शुरू की गई थी इसमें गरीब महिलाओं को सम्मान देते हुए नरेंद्र मोदी ने एलपीजी गैस सिलेंडर वितरित किए गए
  • प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना भी प्रधानमंत्री के द्वारा ही चालू की गई है और इस योजना में किसानों की फसल खराब हो जाती है तो उसके लिए एक बीमा भी कर सकता है और आपदा की स्थिति में उसे फसल का नुकसान भी मिल जाता है
  • मेक इन इंडिया को नरेंद्र मोदी का ड्रीम भी कह सकते हैं उन्होंने 2014 में शपथ लेने के बाद स्वच्छ भारत के बाद सबसे ज्यादा किसी योजना को प्रमोट किया है तो वहां मेक इन इंडिया है और इस योजना के तहत मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर को काफी ज्यादा प्रोत्साहन दिया गया
  • प्रधानमंत्री आवास योजना भी काफी ज्यादा सफल रही है और ग्रामीण क्षेत्रों में इसका काफी ज्यादा प्रभाव देखा गया है ग्रामीण क्षेत्रों में गरीब वर्ग के वाह गरीब कभी भी अपने लिए एक अच्छा मकान नहीं बना पाते लेकिन प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत उन्होंने गवर्नमेंट की तरफ से घर बनाने के लिए पैसे दिए जाते हैं

नरेंद्र मोदी जी की रोचक जानकारी (Narendra Modi Interesting Facts)

  • नरेंद्र मोदी को बचपन से ही आर्मी में शामिल होने का काफी शौक था और उन्होंने आर्मी में शामिल होने के लिए आर्मी स्कूल में भी एडमिशन लिया था लेकिन घर की वित्तीय स्थिति खराब होने के कारण बाद स्कूल में दाखिला लेने में असमर्थ रहे
  • नरेंद्र मोदी ने मात्र 70 साल की उम्र में ही अपना घर छोड़ दिया था और नरेंद्र मोदी घर छोड़ने के बाद भारत के अलग-अलग हिस्सों में यात्रा करने के लिए
  • प्रधानमंत्री मोदी ने अपना निवास किसी भी सदस्य के साथ कभी भी साझा नहीं किया
  • नरेंद्र मोदी स्वामी विवेकानंद को काफी ज्यादा पसंद करते हैं और वाह स्वामी विवेकानंद के अनुयाई भी है

final word Narendra modi Biography

दोस्तों हमने हमारे इस आर्टिकल Narendra modi Biography में आपको नरेंद्र मोदी के बारे में सब कुछ बताया है अगर आपको हमारे द्वारा लिखा आर्टिकल अच्छा लगता है तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमें कमेंट करके जरूर बताएं कि आपको हमारे द्वारा लिखा आर्टिकल कैसा लगा धन्यवाद

Related Posts

Previous articlePinterest kya hai | Pinterest से पैसे कैसे कमाये
Next articleBajaj Finance Kya Hai | Bajaj Finance से लोन कैसे ले | बजाज फाइनेंस में कितना ब्याज लगता है
Manoj Meena
हेलो दोस्तों मेरा नाम मनोज मीना है मैं बीए फाइनल ईयर का छात्र हूं मुझे बायोग्राफी लिखना काफी पसंद है क्योंकि हिंदी में ज्यादातर जानकारी किसी के बारे में भी उपलब्ध नहीं होती इसीलिए मैं ज्यादातर जानकारी इकट्ठी कर कर पॉपुलर पर्सन के बारे में बायोग्राफी लिखता हूं आप मुझे इंस्टाग्राम और फेसबुक पर फॉलो भी कर सकते हैं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here