Poonawalla fincorp se loan kaise le review | पूनावाला फिनकॉर्प: पर्सनल लोन के लिए ऑनलाइन आवेदन करें

1683

Poonawalla fincorp se loan kaise le review > दोस्तों अगर आपको पैसों की जरूरत है और आप पर्सनल लोन लेने की सोच रहे हैं तो Poonawalla fincorp आपके लिए लेकर आया है ऑनलाइन लोन की सुविधा वाह भी काफी आसानी से पर्सनल लोन बिजनेस लोन और भी कई तरह के लोन ले सकते हैं Poonawalla fincorp अभी तक लाखो लोगों को लोन दे चुका है और इसके अभी करोड़ो कस्टमर है आप भी इससे घर बैठे मोबाइल फोन के माध्यम से लोन ले सकते

हैं बस आपका सिविल स्कोर अच्छा होना चाहिए और आपके ऊपर पहले से कोई लोन नहीं होना चाहिए अगर आपका सिविल स्कोर अच्छा है और आपके ऊपर पहले से कोई लोन नहीं है तो Poonawalla fincorp से  काफी आसानी से आपका लोन अप्रूव कर देगा अगर आप जानना चाहते हैं कि Poonawalla fincorp क्या है और इससे हम किस प्रकार लोन ले सकते हैं तो इस आर्टिकल में आखिर तक बने रहे क्योंकि हम हमारे इस आर्टिकल में आपको Poonawalla fincorp से संबंधित सारी जानकारी हिंदी में उपलब्ध कराएंगे

Poonawalla fincorp kya hai

Poonawalla fincorp एक भारतीय गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनी है और इसका मुख्यालय पुणे में स्थित है इस कंपनी की शुरुआत सन 1988 में सायरस Poonawalla  की थी

इस कंपनी का काम  लोगों को लोन प्रदान करना है इससे कई प्रकार के लोन ले सकते हैं जैसे होम लोन बिजनेस लोन पर्सनल लोन व्हीकल लोन आदि

Poonawalla Fincorp Loan App से कितना लोन ले सकते?

दोस्तों अगर आप किसी भी एप्लीकेशन से लोन लेते हैं तो सबसे पहले आपको यह जानना जरूरी है कि उस एप्लीकेशन से आपको कितना लोन मिलेगा पुणे वाला पैन कार्ड से आप 50000 से लेकर 5 लाख तक का लोन ले सकते हैं और इसमें टाइम लिमिट 3 महीने से 36 महीने के बीच मिलती है

Poonawalla Fincorp loan Review

Poonawalla fincorp लोन उन लोगों को दिया जाता है जिन्हें पैसों की जरूरत होती है और यह कंपनी काफी कम ब्याज में लोन की सुविधा उपलब्ध कराती है आप अपने हिसाब से इससे लोन ले सकते हैं और किसी भी प्रकार का पर्सनल काम कर सकते हैं इसके अलावा आप इससे बिजनेस लोन भी ले सकते हैं अगर आप बिजनेस स्टार्ट करना चाहते हैं तो आप Poonawalla fincorp से बिजनेस लोन ले सकते हैं

Poonawalla Fincorp  से लोन लेने पर ब्याज  कितनी लगती है?

अगर आप Poonawalla fincorp से लोन लेते हैं तो आपको 10% से 30% प्रति वर्ष के हिसाब से ब्याज लगता है आप कितने समय के लिए लोन ले रहे हैं और आप कितना लोन ले रहे हैं अगर आप ज्यादा समय के लिए लोन लेते हैं तो आपको ब्याज कम लगता है अगर आप कम समय के लिए लोन लेते हैं तो आपको ब्याज ज्यादा लगता है

Poonawalla Fincorp के लिए जरूरी डाक्यूमेंट

अगर आप Poonawalla fincorp से लोन लेना चाहते हैं तो आपके पास कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट का होना जरूरी है और यह डॉक्यूमेंट इस प्रकार है

  • सबसे पहले डॉक्यूमेंट आधार कार्ड है आपको आईडी प्रूफ के रूप में आधार कार्ड का इस्तेमाल करना है इसके अलावा आईडी प्रूफ के रूप में आप वोटर  कार्ड को भी दे सकते हैं लेकिन जब आप लोन के लिए अप्लाई करते हैं तो भारतीय गवर्मेन्ट के द्वारा आईडी प्रूफ केवल आधार कार्ड को माना जाता है
  • आधार कार्ड के बाद दूसरा डॉक्यूमेंट पैन कार्ड है आपके पास एक पैन कार्ड होना भी जरूरी है आज के समय में पैन कार्ड लगभग हर व्यक्ति के पास है अगर आपके पास पैन कार्ड नहीं है तो आप ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं 10 से 15 दिन में पैन कार्ड बनकर आपके एड्रेस पर डिलीवर कर दिया जाएगा
  • आपके पास एक सेविंग बैंक अकाउंट होना चाहिए और वाह सेविंग बैंक अकाउंट कम से कम 3 महीने पुराना होना चाहिए क्योंकि आपको आपके बैंक का बैंक स्टेटमेंट अपडेट करना होता है इसलिए आपके पास एक सेविंग बैंक अकाउंट आपके नाम से होना जरूरी है
  • इसके अलावा आपके पास एक स्मार्टफोन भी होना चाहिए जिससे आप केवाईसी कर पाए अगर आपके पास स्मार्टफोन नहीं है तो आप किसी भी दोस्त का स्मार्टफोन का इस्तेमाल करके केवाईसी कर सकते हैं

Poonawalla Fincorp के लिए  योग्यताओं का होना

अगर आप Poonawalla fincorp से लोन लेना चाहते हैं तो आपके पास कुछ योग्यताओं का होना जरूरी है अगर आपके पास यह योग्यताएं है तो आपको पुणे वाला पंखा काफी आसानी से लोन दे देता है

  1. सबसे पहले योग्यता आपके पास भारत की नागरिकता होनी जरूरी है अगर आप भारत के नागरिक हैं Poonawalla fincorp से आसानी से लोन ले सकते हैं
  2. आधार कार्ड के अलावा आपका सिबिल स्कोर 700 से ऊपर होना चाहिए अगर आपका सिबिल स्कोर 700 से कम है तब आपको लोन लेने में परेशानी हो सकती है अगर आपका सिविल स्कोर 700 से ऊपर है तो आपको Poonawalla fincorp काफी आसानी से लोन दे देगा
  3. आपके ऊपर पहले से किसी भी कंपनी का लोन नहीं होना चाहिए अगर आपके ऊपर पहले से कोई कंपनी या बैंक का लोन चल रहा है तो Poonawalla fincorp आपके लोन को रिजेक्ट कर देगा
  4. केवाईसी करने के लिए आपके पास सारे डॉक्यूमेंट होने चाहिए जैसे आधार कार्ड पैन कार्ड और जितने भी वैलिड डॉक्युमेंट केवाईसी करने के लिए जरूर होते हैं बाह सारे डॉक्यूमेंट आपके पास होने चाहिए

Poonawalla Fincorp persanal Loan online apply

Poonawalla fincorp से लोन लेने के लिए सबसे पहले आपको Poonawalla fincorp की ऑफिशल वेबसाइट पर जाना है इसके बाद अप्लाई लोन पर क्लिक कर लेना है इसके बाद आपसे जितनी भी जानकारी पूछी जाए जैसे नाम पता आदि भर देना

और केवाईसी करने के लिए आपको सारे डॉक्यूमेंट अपलोड कर देने हैं इसके बाद आपका लोन रिव्यू में चला जाएगा और कुछ देर बाद आपका लोन अप्रूव हो जाता है और फिर आपका अमाउंट को आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया जाता है

Poonawalla fincorp se loan kaise le review final word

दोस्तों हमने हमारे इस आर्टिकल में आपको Poonawalla fincorp se loan kaise le review जानकारी उपलब्ध कराई है अगर आपको हमारे द्वारा लिखा गया आर्टिकल अच्छा लगता है तो इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और कमेंट करके जरूर बताएं कि आपको हमारे द्वारा लिखा गया आर्टिकल कैसा लगा धन्यवाद

Related Posts

Previous articlekumkum bhagya cast full information | कुमकुम भाग्य के कलाकारों के नाम
Next articletrisha kar madhu biography in hindi | Trisha Kar Madhu new Viral Video
Manoj Meena
हेलो दोस्तों मेरा नाम मनोज मीना है मैं बीए फाइनल ईयर का छात्र हूं मुझे बायोग्राफी लिखना काफी पसंद है क्योंकि हिंदी में ज्यादातर जानकारी किसी के बारे में भी उपलब्ध नहीं होती इसीलिए मैं ज्यादातर जानकारी इकट्ठी कर कर पॉपुलर पर्सन के बारे में बायोग्राफी लिखता हूं आप मुझे इंस्टाग्राम और फेसबुक पर फॉलो भी कर सकते हैं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here