Software Engineer Kaise Bane: आज कल की दुनिया टेक्नोलॉजी की दुनिया है। हमारे आसपास हम कंप्यूटर, मोबाइल, लैपटॉप और बहुत सारे गैजेट से घिरे हुए हैं। ज्यादातर गैजेट्स टेक्निकली बहुत स्ट्रांग हो चुके हैं। किसी भी टेक्निकल डिवाइस को चलाने के लिए एक सॉफ्टवेयर की जरूरत होती है। एक सॉफ्टवेयर को बनाने के लिए सॉफ्टवेयर इंजीनियरों की आवश्यकता होती है। कोई भी विद्यार्थी सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग की पढ़ाई करके एक अच्छा सॉफ्टवेयर इंजीनियर बन सकता है।
अगर आपके भी मन में इच्छा है कि आप टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं और एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर बन कर अपने भविष्य को नई ऊंचाइयों पर ले जाना चाहते हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए है। आज मैं आपको बताऊंगा कि 12वीं पास करने के बाद आप सॉफ्टवेयर इंजीनियर कैसे बन सकते हैं। इसकी विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए आपको आर्टिकल को बिना स्किप किए अंत तक ध्यान पूर्वक पढ़ना है।
Table of Contents
सॉफ्टवेयर इंजीनियर कौन होता है| What is Software Engineer?
सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने कंप्यूटर की पढ़ाई करके अपनी सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग की डिग्री पूरी की है। सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग की बात करें तो यह आईटीआई की एक ब्रांच होती है जिसके अंदर आप सॉफ्टवेयर को डिजाइन करना, डेवलपमेंट, मेंटेनेंस, टेस्टिंग प्रोग्रामिंग आदि सीखते हैं।
इसके साथ ही आपको सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग के दौरान HTML, JAVA, PHP, PYTHON, C, C++ जैसी प्रोग्रामिंग लैंग्वेज भी सीखने को मिलती है। एक सॉफ्टवेयर का डिजाइन और सॉफ्टवेयर तैयार करने के लिए आपको इन सभी लैंग्वेज का आना बहुत जरूरी है।
जब भी किसी सॉफ्टवेयर को तैयार करते हैं तो उसके अंदर कोडिंग की भाषा का उपयोग होता है। ऐसे में आपको प्रोग्रामिंग लैंग्वेज सीखना बहुत ज्यादा जरूरी होता है। यह बहुत ज्यादा कठिन होती है लेकिन आप मेहनत करके पढ़ाई करेंगे तो एक अच्छे सॉफ्टवेयर इंजीनियर बन सकते हैं।
सॉफ्टवेयर इंजीनियर को कौन–कौन से स्किल्स की आवश्यकता होती है? | Skills Required Software Engineer
अगर आप एक छात्र हैं और आपकी रूचि सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग कोर्स की तरफ है तो आपके अंदर पहले से ही कुछ अच्छे गुण होने चाहिए, जिससे आपको पता लगे कि आप भविष्य में अच्छे सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनेंगे।
- आपके अंदर थिंकिंग और problem-solving की बहुत अच्छी क्वालिटी होना आवश्यक है।
- आपके अंदर टेक्नोलॉजी को लेकर रुचि होना बहुत जरूरी है।
- आगरा प्रोग्रामिंग लैंग्वेज सीखने की इच्छा रखते हैं तो आप सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग कर सकते हैं।
- कोडिंग की भाषाओं में आपका इंटरेस्ट होना चाहिए साथ ही आपकी कम्युनिकेशन स्किल्स बहुत स्ट्रांग होनी चाहिए।
- क्योंकि कोडिंग हमेशा इंग्लिश लैंग्वेज में होती है ऐसे में आपकी इंग्लिश बहुत अच्छा होना जरूरी है।
सॉफ्टवेयर इंजीनियर क्या कार्य करता है | Functions of Software Engineer
सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने के बाद आप एक सक्सेसफुल सॉफ्टवेयर इंजीनियर बन जाते हैं तो आपको कुछ महत्वपूर्ण कार्य करने होते हैं।
एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर प्रोग्रामिंग के माध्यम से सॉफ्टवेयर बनाता है। मोबाइल के लिए एप्लीकेशन बनाता है। लैपटॉप और कंप्यूटर के सॉफ्टवेयर भी बनाता है। प्रोग्रामिंग से संबंधित बहुत सारी परेशानियों को हल करता है। सॉफ्टवेयर बनने के बाद उसकी टेस्टिंग करना, मेंटेनेंस रखना भी सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग का काम है। साथ ही किसी भी कस्टमर की उसकी जरूरत के अनुसार तो पर डिजाइन करना पड़ता है।
12वीं पढ़ने के बाद सॉफ्टवेयर इंजीनियर कैसे बने | How to Become Software Engineer After 12th?
अगर आपने 12वीं कक्षा अच्छे अंको से पास की है तो आप नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करके अपनी सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग की डिग्री को पूरा कर सकते हैं।
सबसे पहले आपको 12वीं कक्षा पास करने के बाद कंप्यूटर टेक्नोलॉजी अथवा कंप्यूटर साइंस में अपनी ग्रेजुएशन की डिग्री पूरी करनी चाहिए। ग्रेजुएशन करने के दौरान ही आप बहुत सारी प्रोग्रामिंग लैंग्वेज ऐसे Java, Java Script, Python, Ruby, SQL, C, C++ आदि सीख सकते हैं।
अगर आप एक बहुत अच्छे सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनना चाहते हैं तो आपको वेबसाइट बनाना। एप्लीकेशन बनाना सॉफ्टवेयर बनाना और उनके बनाने के पीछे के लॉजिक को सही प्रकार से समझना आवश्यक है। साथ ही आपको प्रोग्रामिंग लैंग्वेज का ज्ञान भी रखना है जिसे आप बहुत आसानी से एप्लीकेशन वेबसाइट है तो सॉफ्टवेयर बना सकते हैं। आपको धीरे-धीरे अपनी कोडिंग स्किल्स को बहुत मजबूत करना होगा।
जब आपकी डिग्री पूरी हो जाए तो आपको कहीं पर भी इंटर्नशिप के लिए आवेदन कर देना चाहिए क्योंकि इंटर्नशिप करने के दौरान आप बहुत सारी ऐसी चीजें सीखते हैं। जो आपको डिग्री पूरी करने के दौरान सीखने को नहीं मिलती है। इसके साथ ही आपको ग्रेजुएशन पूरे होने के बाद सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग में अपनी मास्टर डिग्री भी पूरी करनी चाहिए जिससे आपकी जॉब लगने की संभावना और ज्यादा बढ़ जाएगी।
सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनने के लिए योग्यता | Eligiblity of Software Engineer
अगर आप एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनना चाहते हैं तो आपके अंदर कुछ विशेष योग्यताओं का होना आवश्यक है इसकी जानकारी हम नीचे दे रहे हैं।
- आपकी 12वीं कक्षा साइंस स्ट्रीम से पास होना आवश्यक है।
- अगर आप कंप्यूटर साइंस में बैचलर डिग्री में प्रवेश लेना चाहते हैं तो 12वीं कक्षा में आपको फर्स्ट डिवीजन पास होना आवश्यक है।
- अगर आप मास्टर डिग्री में एडमिशन लेना चाहते हैं तो आपके ग्रेजुएशन वाली डिग्री में मिनिमम 55% मार्क होना आवश्यक है।
- विदेशों में पढ़ाई करने के लिए आपको IELTS, TOEFL, PTE जैसे टेस्ट पास करने पड़ेंगे।
- अगर आप भारत की किसी बड़ी यूनिवर्सिटी में प्रवेश लेते हैं तो JEE, MHT CET जेसी एंट्रेंस एग्जाम देनी होगी।
- विदेशों में किसी बड़ी यूनिवर्सिटी में प्रवेश लेने के लिए आपको GRE/GATE की परीक्षा देनी होगी।
सॉफ्टवेयर इंजीनियर की सैलेरी कितनी होती है | Software Engineer Salary
अगर आप एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर बन गए हैं तो इससे आपका कैरियर बहुत अच्छा चल सकता है। सॉफ्टवेयर इंजीनियर को बहुत अच्छे सैलरी पैकेज मिलते हैं, मैं आपको इसके नीचे डिटेल दे रहा हूं।
अलग-अलग तरह की कंपनियां अलग-अलग प्रकार की सैलरी पैकेज ऑफर करती हैं। टेक्नोलॉजी और कंप्यूटर लैंग्वेज के अंदर अगर आप की पकड़ बहुत अच्छी है तो भारत के अंदर शुरुआती सैलरी 20000 से ₹40000 महीने तक हो सकती है। बात करें दिल्ली और बेंगलुरु जैसे शहरों में तो कंप्यूटर इंजीनियर सॉफ्टवेयर इंजीनियर ₹50000 प्रति माह से अपनी जॉब शुरू करते हैं। एक एक्सपर्ट सॉफ्टवेयर इंजीनियर हर साल 70 से ₹8000000 की सैलरी उठाता है।
वही अगर किसी मल्टीनेशनल कंपनी जैसे गूगल, फेसबुक आदि में काम करता है तो 1 करोड़ रुपए से लेकर 5 करोड रुपए तक की सैलरी भी सालाना उसको मिल सकती है। अमेरिका के अंदर एक एवरेज सॉफ्टवेयर इंजीनियर की हर साल ₹100000 की सैलरी होती है।
सारांश
मैंने आज आपको इस आर्टिकल में सॉफ्टवेयर इंजीनियर के बारे में कुछ विस्तार पूर्वक जानकारी दी है। मैंने कोशिश की है कि कोई भी टॉपिक छूटे नहीं। अगर आप एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनना चाहते हैं तो दी गई जानकारी आपके लिए जरूर मददगार साबित होगी। अगर आप ऐसी ही एजुकेशनल और कैरियर संबंधी पोस्ट नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो हमारी वेबसाइट पर विजिट करते रहें।
Read Also –