what is web hosting in hindi | web hosting क्या है | web hosting कितने प्रकार की होती है

31

what is web hosting in hindi > दोस्तों क्या आप जानना चाहते हैं कि what is web hosting in hindi  और web hosting किस लिए इस्तेमाल की जाती है औरweb hosting  कितने प्रकार की होती है और हमें hosting की जरूरत क्यों पड़ती है तो इस आर्टिकल में आप बने रहें क्योंकि हम हमारे इस आर्टिकल में आपको बताएंगे hosting के बारे में सब कुछ विस्तार से

अगर आप एक ब्लॉगर हैं तो आपको hosting  के बारे में पता ही होगा लेकिन अगर आप एक blogger नहीं है तो भी आपको भी hosting  के बारे में जानना चाहिए hosting  का इस्तेमाल अभी के समय में हर सॉफ्टवेयर को बनाने के लिए किया जाता है और आप सब कुछ डिजिटल हो रहा है इसीलिए आपको इन सब के बारे में बेसिक जानकारी होना भी काफी ज्यादा जरूरी है

जिस प्रकार हम घर को बनाने के लिए किसी plat  या जमीन को खरीदते हैं जिस पर घर बनाया जाता है उसी प्रकार हमें वेबसाइट बनाने के लिए वेब होस्टिंग खरीदनी होती है और वेब होस्टिंग के द्वारा ही हम अपनी वेबसाइट बना सकते हैं और बोस्टिंग कई प्रकार की होती हैं इसके अलावा आप फ्री में भी वेबसाइट बना सकते हैं जो गूगल का blogger. com पर लेकिन उस पर आपको कुछ सीमित साधन दिए जाते हैं इस्तेमाल करने के लिए लेकिन होस्टिंग पर आपको एडवांस फीचर दिए जाते हैं

वेब होस्टिंग क्या है? (What is web hosting in Hindi?)

जिस प्रकार हमें घर बनाने के लिए एक plat की जरूरत पड़ती है उसी प्रकार हमें वेबसाइट बनाने के लिए वेब होस्टिंग की जरूरत पड़ती है और वेब होस्टिंग पर हम हमारे द्वारा अपलोड किए गए वीडियो ऑडियो इमेज और टेक्स्ट कंटेंट उपलब्ध होता है जब हम वेबसाइट के रूप में अपलोड करते हैं

वेब होस्टिंग कितने प्रकार के होते हैं? Types of web hosting in Hindi

web hosting  मुख्यता चार प्रकार की होती हैं और इन होस्टिंग  का इस्तेमाल अलग-अलग वेबसाइट में अलग-अलग तरीके से किया जाता है जिसका हम उदाहरण सहित आपको वर्णन करेंगे

Web hosting भी कई प्रकार के होते हैं, जब हम वेबसाइट बनाते हैं तो अपनी जरुरत के अनुसार हम होस्टिंग खरीदते हैं। यह मुख्यतः 4 प्रकार के होते हैं:

वेब होस्टिंग के प्रकार:

  • Shared
  • Dedicated
  • VPS
  • Cloud

1 . Shared Hosting: 

शेयर्ड होस्टिंग वाह  बोस्टिंग होती है जिसमें एक hosting में कई सारी वेबसाइट होस्ट होती है जैसा किसके नाम से ही मालूम चलता है कि शेयर यानी कि बहुत सारे लोगों के बीच बाटी हुई और इस hosting में एक सीमित सीपीयूसी रेम और सीमित ssd stroge  होती है जिससे बहुत सारे लोग इस्तेमाल करते हैं और अगर आप की वेबसाइट पर ज्यादा ट्रैफिक  आता है
तो यह डाउन हो जाती है क्योंकि 1 सर्वर पर  10 वेबसाइट होस्ट होती है  किसी एक वेबसाइट पर ज्यादा ट्राफिक आने के कारण उसका इफेक्ट दूसरी वेबसाइट पर भी देखने को मिलता है अगर आप न्यू है तो इस hosting का इस्तेमाल कर सकते हैं अगर आपकी वेबसाइट पर  पर काफी अच्छा ट्रैफिक आता है आपकी  इस होस्टिंग का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए

Dedicated Hosting:

Dedicated Hosting शेयर hosting  की तरहा ही होती है लेकिन इसमें आपको सीपीयू रैम और एसएसटी स्टोर  सीमित संख्या में दे दी जाती है जिसका इस्तेमाल केवल आप अपनी वेबसाइट के लिए कर सकते हैं अगर 1 सर्वर में काफी सारी वेबसाइट होस्ट हैं
और उन पर ज्यादा ट्रैफिक  आता है तो आप की वेबसाइट पर इसका किसी भी प्रकार से कोई इफेक्ट नहीं पड़ता और यह होस्टिंग भी काफी ठीक ही होती है क्योंकि इसमें आपको पता रहता है कि हमें कितना सीपीयू कितना रैम और कितना एसएसडी यूज़ इस्तेमाल करने के लिए दिया है

VPS (Virtual Private Server) Hosting: 

Virtual Private Server में आपको एक पूरा का पूरा सर्वर दिया जाता है जिसका इस्तेमाल केवल आप अपनी वेबसाइट के लिए कर सकते हैं और यह सर्वर काफी ज्यादा शक्तिशाली होता है मतलब कि इस पर काफी जाकर ट्रैफिक भी एक साथ झेलने की क्षमता होती है और इस सर्वर का इस्तेमाल बड़े-बड़े ब्लॉगर और बड़ी-बड़ी कंपनियां करती हैं
जिनपर लाखों से ट्रैफिक  आता है और यह काफी ज्यादा महंगी होती हैं अगर आप एक न्यू ब्लॉगर हैं या आपके पास ज्यादा ट्रैफिक नहीं है तो आपको यह सर्वर नहीं लेना चाहिए

Cloud Hosting: 

दोस्तों क्लाउड होस्टिंग का इस्तेमाल अभी के समय में सबसे ज्यादा किया जाता है क्योंकि यह सबसे सस्ती और सबसे अच्छी होस्टिंग होती है इसका इस्तेमाल अभी के समय में बड़े से बड़े ब्लॉगर इंडिया में कर रहे हैं और इस होस्टिंग का डाउन टाइम काफी कम होता है

इस होस्टिंग में आपको कई सारे सर्वर मिलते हैं जैसे कि अगर आप की वेबसाइट पर कोई इंडिया से विजिट करता है तो उसे इंडिया के सर्वर से डाटा दिखाया जाता है जबकि अगर कोई आपकी वेबसाइट में पाकिस्तान से विजिट  करता है तो उसे पाकिस्तान के सर्वर से डाटा दिखाया जाता है और इस प्रकार यह होस्टिंग काम करती है और इसका डाउनटाइम काफी काम होता है

यानी कि आपकी वेबसाइट की स्पीड काफी अच्छी रहेगी और आपकी वेबसाइट कभी भी डाउन नहीं होगी क्योंकि इसका अगर 1 सर्वर फेल भी हो जाता है तो दूसरा सरवर काम करता रहता है जिसके कारण या वेबसाइट काफी ज्यादा शक्तिशाली होती है और इस वेबसाइट का इस्तेमाल करके आप काफी ज्यादा टॉपिक अपनी पोस्टिंग पर डाल सकते हैं और यह शेयर होस्टिंग से  महंगी होती है और vpn सर्वर से सस्ती होती है

final word web hosting kya hoti hai

दोस्तों हमने हमारे इस आर्टिकल में आपको बताया कि web hosting kya hoti hai और hosting कितने प्रकार की होती है और वेब होस्टिंग का इस्तेमाल हम किस प्रकार कर सकते हैं अगर आपको हमारे द्वारा लिखा आर्टिकल अच्छा लगता है और आपको हमारे द्वारा लिखे आर्टिकल में समझ आ गया है कि hosting  किस प्रकार उपयोग में लाई जाती हैं तो इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमें कमेंट करके जरूर बताएं कि आपको हमारे द्वारा लिखा आर्टिकल  कैसा लगा धन्यवाद

 

Related Posts

Previous articletwitter par followers kaise badhaye 2024 | twitter par followers kaise badhaye 2024 in hindi
Next articleinstagram par like kaise badhaye free | instagram par followers kaise badhaye
Manoj Meena
हेलो दोस्तों मेरा नाम मनोज मीना है मैं बीए फाइनल ईयर का छात्र हूं मुझे बायोग्राफी लिखना काफी पसंद है क्योंकि हिंदी में ज्यादातर जानकारी किसी के बारे में भी उपलब्ध नहीं होती इसीलिए मैं ज्यादातर जानकारी इकट्ठी कर कर पॉपुलर पर्सन के बारे में बायोग्राफी लिखता हूं आप मुझे इंस्टाग्राम और फेसबुक पर फॉलो भी कर सकते हैं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here