WhatsApp vs Signal vs Telegram कौन है सबसे अच्छा

312

WhatsApp vs Signal vs Telegram > दोस्तों व्हाट्सएप की नई प्राइवेसी पॉलिसी आने के बाद व्हाट्सएप के खिलाफ एक अभियान चालू हो गया है जिसमें व्हाट्सएप को अनइंस्टाल करने की बात कही जा रही है और व्हाट्सएप के सहयोगी एप्स की और देखा जा रहा है जब से दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति ऐलान मार्क्स ने सिग्नल का प्रचार किया है तब से मानो सिग्नल की लॉटरी लग गई

और हाल ही में टेलीग्राम ने भी अपने 500 मिलियन डाउनलोड पूरे किए हैं और टेलीग्राम भी व्हाट्सएप की नई पॉलिसी से काफी खुश है क्योंकि व्हाट्सएप की न्यू पॉलिसी तब से आई है जबसे टेलीग्राम और सिग्नल की डाउनलोडिंग काफी तेजी से बढ़ी है व्हाट्सएप ने अपने न्यू पॉलिसी में कहा है कि वह आपके डाटा का इस्तेमाल करके अपनी दूसरी कंपनी फेसबुक पर ऐड दिखाएगा और वाह आपके डाटा का इस्तेमाल करेगा जिसके बाद व्हाट्सएप की आलोचना काफी तेज हो गई है

व्हाट्सएप फीचर्स

दोस्तों व्हाट्सएप केफीचर्स फीचर्स में आप ग्रुप बना सकते हैं जिसमें आप 256 लोगों को एक ग्रुप में ऐड कर सकते हैं और उन 256 लोगों को मैसेज एक साथ भेज सकते हैं यह आप ग्रुप में उन लोगों के साथ चैट कर सकते हैं और आप ग्रुप में वीडियो कॉल भी कर सकते हैं

लेकिन इसमें केवल आप 8 लोगों को एक साथ वीडियो कॉल में जोड़ सकते हैं और इसका स्टेटस स्टेटस का सबसे अच्छा फीचर्स है जिसको लोगों को काफी ज्यादा पसंद करते हैं व्हाट्सएप पर अगर कोई डॉक्यूमेंट शेयर करने की बात करें तो इसमें एक  लिमिट दी जाती है

जैसे कि अगर आप फोटो और वीडियो शेयर कर रहे हैं तो उसकी लिमिट 16mb है लेकिन अगर आप कोई डॉक्यूमेंट सेंड कर रहे हैं तो उसकी लिमिट आपको 100 एमबी तक मिलती है और इसके साथ-साथ इसकी लोकेशन शेयर करने का सिस्टम भी काफी अच्छा है

सिक्योरिटी

दोस्तों व्हाट्सएप पर एंड to एंड इंक्रिप्शन व्हाट्सएप ने 2016 में लाया था इसके द्वारा आप जो भी मैसेज भेजते थे वह कोई भी नहीं पढ़ सकता था
हालांकि यह सुविधा आपको बैकअप और क्लाउड में नहीं मिलती है जहां पर मैटर डाटा की वजह से आपको मैसेज को कोई भी पड़ सकता था इसके बाद इस कंपनी की काफी ज्यादा आलोचना हुई थी इससे यह भी पता चलता है कि आपने कब किसको कितने मैसेज किए हैं व्हाट्सएप अपनी प्राइवेसी को लेकर सबसे ज्यादा तब फसा था जब उसके कुछ ग्रुप चैट गूगल में इंटेक्स हो गए थे

डाटा प्राइवेसी

व्हाट्सएप आपके डाटा में आपकी user-id खरीदारी की history ईमेल कॉन्टैक्ट चैट से संबंधित बातचीत पेमेंट की हिस्ट्री कस्टमर सपोर्ट जैसी आपकी प्राइवेसी को अब अपने पास कलेक्ट करता है

signal

दोस्तों सिग्नल भी आपको मैसेज वॉइस कॉल और वीडियो कॉल की सुविधा प्रदान करता है इसके साथ आप सिग्नल app पर ग्रुप भी बना सकते हैं और सिग्नल अपने हाल ही में वीडियो कॉलिंग सिस्टम को भी चालू किया है इसका सबसे बेहतरीन फ्यूचर से नोट टू सेल्फ आप अपने आप को खुद भी नोट भेज सकते हैं इस पर आपको इमोजी और कुछ प्राइवेसी स्टीकर भी देखने को मिलते हैं लेकिन व्हाट्सएप और टेलीग्राम के मुकाबले बात की जाए सिगनल एप की तो यह सब आपको सीमित मिलता है

सिक्योरिटी

सिक्योरिटी के मामले में सिग्नल ऐप काफी अच्छा है क्योंकि इस पर भी एंड टू  एंड इंक्रिप्शन ऐप इसका मतलब यह है कि आपके मैसेज को कोई थर्ड पार्टी एप्स के द्वारा नहीं पढ़ा जा सकता सिग्नल का अपना खुद का प्रोटोकॉल सोर्स है सिग्नल अब आपको थर्ड पार्टी बैकअप की सुविधा भी उपलब्ध कराता है जिसके कारण अगर आपका मोबाइल खो जाता है तो आप दूसरे मोबाइल में सिग्नल के द्वारा आपके सारे मैसेज या चैट हिस्ट्री को रिस्टोर कर सकते हैं

डाटा प्राइवेसी

सिगनल एप डाटा प्राइवेसी में काफी अच्छा है और वह यूजर कि किसी भी प्रकार के डाटा को कलेक्ट नहीं करता केवल वह फोन नंबर को स्टोर करके रखता है

टेलीग्राम फीचर्स

दोस्तों टेलीग्राम पर भी व्हाट्सएप की तरह ही आपको ऑडियो वीडियो कॉल ग्रुप चैट मिलते हैं लेकिन इसमें ग्रुप चैट की संख्या काफी ज्यादा है और आप इसमें 200000 लोगों का ग्रुप बना सकते हैं और इसमें कुछ खास फीचर आपको मिलते हैं

आप टेलीग्राम पर 1500 एमबी की फाइल को ट्रांसफर कर सकते हैं और आप इसे एंड्रॉयड और आईओएस दोनों में चला सकते हैं इसके साथ-साथ आप टेलीग्राम पर अपना चैनल भी बना सकते हैं और चैनल पर अनलिमिटेड मेंबर ज्वाइन कर सकते हैं

सिक्योरिटी

दोस्तों सिक्योरिटी के मामले में टेलीग्राम थोड़ा कमजोर साबित होता है क्योंकि इसमें एंड टू एंड इंक्रिप्टेड सिस्टम नहीं है और यह व्हाट्सएप पर सिग्नल की तरह सुविधा आपको प्रदान नहीं करता लेकिन इसमें एक प्राइवेट चैट का सिस्टम है और उस प्राइवेट चैट में आप जो भी चैट करेंगे वह डिलीट हो जाएगी और उसमें टाइमर भी है  आपको यह हिस्ट्री कितनी देर में डिलीट करनी है

डाटा प्राइवेसी की बात की जाए तो टेलीग्राम के द्वारा लिए गए डाटा में आपका मोबाइल नंबर कांटेक्ट यूजर आईडी रहते हैं

WhatsApp vs Signal vs Telegram कौन है सबसे बेहतर

दोस्तों अगर व्हाट्सएप टेलीग्राम और सिग्नल के बारे में बात की जाए कि कौन सबसे अच्छा है तो इन सब में सबसे अच्छा whatsapp ही है क्योंकि व्हाट्सएप के यूजर्स दुनिया में सबसे ज्यादा है और व्हाट्सएप का इस्तेमाल भी काफी आसान है लेकिन इनकी न्यू पॉलिसी के कारण लोग इस एप्स को छोड़कर सिग्नल और टेलीग्राम की तरफ जा रहे हैं

लेकिन व्हाट्सएप जो फ्यूचर आपको देता है बात दुनिया के बेस्ट फीचर्स है इसीलिए अब आप को चुनना है कि व्हाट्सएप चलाए जाए या सिग्नल या टेलीग्राम लेकिन व्हाट्सएप की न्यू पॉलिसी को छोड़कर व्हाट्सएप दुनिया का बेस्ट एप्लीकेशन है जो आपको फ्री में मैसेज सेंड करने की सुविधा उपलब्ध कराता है

WhatsApp vs Signal vs Telegram आर्टिकल से क्या सीखा

दोस्तों हमने हमारे आर्टिकल WhatsApp vs Signal vs Telegram में आपको बताया है कि व्हाट्सएप के बारे में सिग्नल के बारे में टेलीग्राम के बारे में और इन सब के फीचर्स उसके बारे में आपकी डाटा प्राइवेसी सिक्योरिटी के बारे में अगर आपको हमारे द्वारा लिखा आर्टिकल अच्छा लगता है तो हमें कमेंट करके बताएं और इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ शेयर करना बिलकुल भी ना भूलें

 

Related Posts

Previous articleDeepak Chahar biography in hindi | Deepak Chahar biography wikipedia ipl team salary hindi mai 
Next articlePM Suryoday Yojana kya hai | प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना रजिस्ट्रेशन फ्री
Manoj Meena
हेलो दोस्तों मेरा नाम मनोज मीना है मैं बीए फाइनल ईयर का छात्र हूं मुझे बायोग्राफी लिखना काफी पसंद है क्योंकि हिंदी में ज्यादातर जानकारी किसी के बारे में भी उपलब्ध नहीं होती इसीलिए मैं ज्यादातर जानकारी इकट्ठी कर कर पॉपुलर पर्सन के बारे में बायोग्राफी लिखता हूं आप मुझे इंस्टाग्राम और फेसबुक पर फॉलो भी कर सकते हैं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here