A2 Hosting Review in Hindi 2024 | टॉप वेब hosting 2024

480

A2 Hosting Review in Hindi 2024 > अगर आप एक ब्लॉगर है और होस्टिंग लेने की सोच रहे हैं तो इस आर्टिकल में बने रहें क्योंकि हमारे इस आर्टिकल में आपको A2 Hosting Review in Hindi 2024 review  करने वाले हैं

वेबसाइट बनाने के लिए होस्टिंग की कॉपी ज्यादा जरूरत पड़ती है या कहेंगे कि बगैर होस्टिंग  के हम वेबसाइट नहीं बना सकते क्योंकि जब भी हम मकान बनाते हैं उसके लिए जमीन की जरूरत पड़ती है क्योंकि हमें जिस जगह पर मकान बनाना होता है वाह जगाह सबसे  पहले लेनी होती है और सबसे पहले अच्छी जगाह का चुनाव करते है

क्योंकि भविष्य में हम कभी भी अगर उस घर में रहे तो वाह मजबूती से उस जगह पर टिका रहे उसी प्रकार हमें होस्टिंग का चुनाव करना पड़ता है और होस्टिंग हमें काफी अच्छी लेनी पड़ती है जिस प्रकार प्लाट में बहुत सारी चीजों को देखते हैं जिसके बाद उसे खरीद कर वहां पर घर बनाते हैं उसी प्रकार आपको पोस्टिंग में भी बहुत सारी चीजों को देखना चाहिए उसके बाद ही किसी होस्टिंग को खरीदने की सोचना चाहिए

जैसा कि आपको पता होगा अभी के समय में hosting सेल करने वाली कंपनियों की कोई कमी नहीं है और बहुत सारी नई नई कंपनी आती है और कुछ दिन चलती है और चली जाती हैं लेकिन अगर आप होस्टिंग लेना चाहते हैं तो आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा जैसे की hosting की परफॉर्मेंस स्पीड कैसी है

उसका up टाइम कैसा है उसके रिव्यू कैसे हैं और उसके डाटा सेंटर कहां पर है अगर आपको इन सब चीजों के बारे में नहीं पता है तो आज हम आपको a2hosting रिव्यू करने जा रहे हैं क्योंकि अगर आप a2hosting का रिव्यू पढ़ लेते हैं तो आपको a2hosting के बारे में सब कुछ समझ आ जाएगा

A2 Hosting Review 2024 in Hindi –

A2 होस्टिंग आज टॉप 10 की होस्टिंग कंपनियों में आती है इसकी स्थापना काफी पहले की गई थी और या एक अमेरिकन कंपनी है

A2 Hosting Company के बारें में:

a2 hosting की स्थापना सन 2001 में की गई थी और इसके 2 साल के अंदर ही a2 hosting कंपनी ने काफी अच्छी ग्रोथ हासिल की थी और इसमें आपको सभी प्रकार की होस्टिंग देखने को मिलती है इसमें फास्ट सर्वर आपको देखने को मिलता है a2hosting डाटा सेंटर यूरोप और एशिया में देखने को मिलते हैं इसके अलावा भी इसके 4 डाटा सेंटर और मौजूद हैं

A2 Hosting Features:

अगर a2hosting के फीचर्स की बात की जाए तो इसमें आपको काफी सारे फीचर देखने को मिलते हैं जैसे कि इसमें आपको परफॉर्मेंस स्पीड up टाइम सिक्योरिटी बैकअप डाटा सेंटर कस्टमर सपोर्ट कंट्रोल पैनल मनी बैक गारंटी सब कुछ मिलता है जो किसी भी hosting  के लिए जरूरी होता है

1 . Performance – Uptime और Speed

अगर आप होस्टिंग लेते हैं तो आपको सबसे पहले उसकी परफॉर्मेंस स्पीड और अब टाइम चेक करना चाहिए क्योंकि अगर यह तीनों अच्छे होंगे तो आपकी वेबसाइट गूगल में रैंक करेगी गूगल अभी ऐसी चीजों पर ज्यादा फोकस कर रहा है hosting  उसके लिए सबसे मेजर फैक्टर है और perfomance  तो hosting का अच्छा ही रहता है लेकिन up टाइम काफी होस्टिंग का कम रहता है लेकिन a2hosting का up टाइम 99.9  पेरेंसेंट है जोकि काफी बेहतरीन अब टाइम है

2. Security और Backups

अगर आप होस्टिंग लेते हैं तो आपको उसमें सिक्योरिटी और बैकअप जरूर देखना चाहिए क्योंकि अभी के समय में बहुत सारे ऐसे लोग है जो आपकी वेबसाइट को नुकसान पहुंचाने की सोचते हैं और एक a2 hosting में आपको हाई डेफिनेशन सिक्योरिटी मिलती है इसके अलावा हमें हमारी वेबसाइट के बैकअप के लिए काफी सारे प्लगइन को इंस्टॉल करना होता है

लेकिन आपको a2hosting में डेली बैकअप  देखने को मिलता है और यह आपको स्पीड को काफी हद तक बूस्ट करता है क्योंकि अगर आप बैकअप के लिए किसी प्लगइन का इस्तेमाल करते हैं तो आपकी वेबसाइट डाउन जाती है

3 . Data Centres

अगर आप a2hosting की होस्टिंग लेते हैं तो आपको इसके डाटा सेंटर यूरोप और एशिया दोनों जगह देखने को मिलते हैं और एशिया में इसके डाटा सेंटर सिंगापुर में यानी कि इससे आपकी वेबसाइट को किसी भी प्रकार की कोई प्रॉब्लम नहीं आएगी अभी के समय में सभी hosting कंपनियों के डाटा सेंटर सिंगापुर देखने को मिलते हैं अगर आप क्लाउड होस्टिंग लेते हैं तो आपको अपने इंडिया में भी डाटा सेंटर देखने को मिलते हैं

4.  Customer Support

अगर कस्टमर सपोर्ट की बात की जाए तो आपको a2hosting का कस्टमर सपोर्ट बेहतरीन देखने को मिलता है अगर आपको किसी भी प्रकार की प्रॉब्लम आती है तो आप इनसे फोन पर भी बात कर सकते हैं इसके अलावा इनको ईमेल कर सकते हैं

और a2hosting में आपको लाइव चैट करने की फैसिलिटी भी दी जाती है जो आपको किसी दूसरी कंपनी में नहीं दी जाती और इनका सपोर्ट सिस्टम साल के 365 दिन और 24 घंटे चालू रहता है आप कभी भी इन से किसी भी प्रकार का सवाल पूछ सकते हैं

5.  Control Panel

A2hosting का कंट्रोल पैनल आपको काफी आसानी से समझ आ जाता है क्योंकि इसे इस तरीके से डिजाइन किया गया है कि अगर आप एक नए ब्लॉगर है तब भी आप इसके कंट्रोल पैनल को समझ जाएंगे अगर आपको फिर भी समझने में प्रॉब्लम होती है तो आप इनके सपोर्ट से मदद ले सकते हैं क्योंकि यह आपको सारे फीचर्स स्टेप बाय स्टेप काफी आसानी से समझा देते हैं

6 . Money Back Guarantee

अगर आप a2hosting का कोई भी साल भर का प्लान लेते हैं और आपको लगता है कि आपके द्वारा लिया गया प्लान आपके लिए काम का नहीं है यह आपको a2hosting में किसी भी प्रकार की प्रॉब्लम आती है तो आप 30 दिन के अंदर इनके प्लान को वापस करके आपका सारा पैसा रिफंड ले सकते हैं और इसमें आपको किसी भी प्रकार का एक्स्ट्रा चार्ज नहीं लिया जाता और आपका सारा पैसा वापस कर दिया जाता है

7 . Plans और Pricing:

A2 होस्टिंग के प्लान आपको काफी सस्ते दरों में देखने को मिलते हैं इसका स्टार्टिंग प्लान आपको 1.99 डॉलर का मिलता है जो काफी सस्ता है और इसमें आप एक वेबसाइट होस्ट कर सकते हैं 1000gb की एसएसटी स्टोरेज मिलती है इसके साथ भी आपको बहुत सारे फीचर्स देखने को मिलते हैं और आप a2hosting में किसी भी तरह का प्लान buy कर सकते हैं क्योंकि इसमें आपको सभी प्रकार की hosting देखने को मिलती हैं

final word A2 Hosting Review in Hindi 2024

दोस्तों हमने हमारे इस आर्टिकल में आपको A2 Hosting Review in Hindi 2024 का फुल रिव्यू हिंदी में बताया है अगर आपको हमारे द्वारा लिखा आर्टिकल अच्छा लगता है और इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको लगता है कि हमारे द्वारा दी गई जानकारी सही है तो इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमें कमेंट करके जरूर बताएं कि आपको हमारे द्वारा लिखा आर्टिकल कैसा लगा धन्यवाद

Related Posts

Previous articlenavi loan app se loan kaise le | navi personal loan apply online
Next articleTop 5 web hosting providers in India | best low price hosting 2024
Manoj Meena
हेलो दोस्तों मेरा नाम मनोज मीना है मैं बीए फाइनल ईयर का छात्र हूं मुझे बायोग्राफी लिखना काफी पसंद है क्योंकि हिंदी में ज्यादातर जानकारी किसी के बारे में भी उपलब्ध नहीं होती इसीलिए मैं ज्यादातर जानकारी इकट्ठी कर कर पॉपुलर पर्सन के बारे में बायोग्राफी लिखता हूं आप मुझे इंस्टाग्राम और फेसबुक पर फॉलो भी कर सकते हैं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here