signal app kaise use kare 2024 | how to use signal app

28

signal app kaise use kare 2024 >  दोस्तों जब से व्हाट्सएप ने अपनी नई प्राइवेसी पॉलिसी अपडेट की है तो लोगों का गुस्सा व्हाट्सएप पर कुछ ज्यादा ही फूट पड़ा है क्योंकि व्हाट्सएप ने कई ऐसी पॉलिसी के बारे में बात किया है जिसका यूजर का डाटा लीक होता है और प्राइवेसी को लीक करने का भी खतरा बना रहता है जिसके कारण लोगों का व्हाट्सएप पर से विश्वास उठ गया है हालांकि व्हाट्सएप के यूजर पूरे वर्ल्ड में बहुत ज्यादा है

लेकिन उसकी नई पॉलिसी आने के बाद आयोजकों का आक्रोश व्हाट्सएप की ओर हुआ है और व्हाट्सएप ने साफ कर दिया है कि आने वाली कुछ तारीख को अगर यूजर इन प्राइवेसी पॉलिसी को अपडेट नहीं करते हैं तो उनका अकाउंट व्हाट्सएप से डिलीट कर दिया जाएगा और इसकी घोषणा के बाद तो यूजरो ने व्हाट्सएप को यूनिस्टल करने का एक ट्रैंड चला दिया है और उसी के साथ उन्होंने दो ऑप्शन सामने रखे हैं पहला है टेलीग्राम और दूसरा है सिगनल एप तो टेलीग्राम पर आप मोबाइल नंबर के साथ रजिस्टर करते हैं

लेकिन इसको चलाने के लिए एक यूजरनेम होता है लेकिन सिग्नल बिल्कुल व्हाट्सएप की तरह ही चलता है और इसमें आपकी प्राइवेसी का खास ख्याल रखा जाता है जिससे कि यूजर का डाटा secure रखता है और उसकी प्राइवेसी की जानकारी किसी को ना मिल सके आज हमारे इस आर्टिकल में बताएंगे कि सिग्नल क्या है और इस प्रकार इस्तेमाल कर सकते हैं दोस्तों आप हमारे आर्टिकल में लास्ट तक जरूर बने रहें क्योंकि इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको समझ आ जाएगा कि signal app kaise use kare 2024

व्हाट्सएप के विकल्प पर विचार

दोस्तों जब से फेसबुक के संस्थापक मार्क जकरबर्ग के साथ ब्रायन एक्टन का मतभेद हुआ है और उन्होंने व्हाट्सएप से रिजाइन  दिया था इसके बाद उन्होंने सिगनल ऐप को ज्वाइन किया है और वह सिगनल ऐप में काफी बड़ी भूमिका भी निभाते हैं और व्हाट्सएप के बहुत सारे फीचर्स सिगनल ऐप में मौजूद हैं जो व्हाट्सएप अपने यूजर को प्रदान करता है सिगनल एप प्राइवेसी के मामले में व्हाट्सएप से काफी आगे हैं और इसका यूज कर सकते हैं क्योंकि इसमें यूजर की प्राइवेसी का खास ख्याल रखा जाता है

सिगनल ऐप कहां से डाउनलोड करें

  • दोस्तों आप सिगनल एप को गूगल प्ले स्टोर और आईओएस स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं
  •  अगर सिगनल ऐप के साइज की बात की जाए तो इसका साइज एंड्राइड में 16mb और आईओएस में 133mb का है
  •  सिगनल ऐप में आपको व्हाट्सएप की तरह ही ऑडियो वीडियो कॉल के फ्यूचर मिलते हैं

सिगनल एप की रेटिंग की बात की जाए तो उसकी रेटिंग प्ले स्टोर पर 4.5 की है और इसके डाउनलोडिंग प्ले स्टोर पर 10 मिलियन से भी ज्यादा है और यह काफी तेजी से बढ़ रहे हैं

Signal ऐप को किस तरह करें इस्तेमाल..

  1. दोस्तों आप जिस प्रकार से व्हाट्सएप को यूज करते थे उसी प्रकार आप सिगनल ऐप को यूज कर सकते हैं आपको सिगनल प्ले स्टोर में जाना है वहां पर डाउनलोड करना है और मोबाइल नंबर डाल देना है
  2.  इसके बाद आपके नंबर पर एक वेरिफिकेशन कोड ओटीपी आएगा उसे डाल दें
  3.  सिग्नल ऐप् व्हाट्सएप से थोड़ा अलग है लेकिन इसके सारे फ्यूचर व्हाट्सएप की तरह ही हैं
  4. आप सर्च बॉक्स में जाकर आपके मोबाइल में सर्च कांटेक्ट को सर्च कर सकते हैं और उनके साथ ऑडियो वीडियो  टेक्स्ट मैसेज शेयर कर सकते हैं

सिग्नल की खासियत

सिगनल एप की कुछ खासियत है जो इसे व्हाट्सएप से अलग बनाता है सिगनल एप पर आपका कोई भी डाटा स्टोर नहीं रहता और आपकी प्राइवेसी को यह काफी ज्यादा प्राइवेट रखते हैं और आपके किए गए मैसेज को आप ही एक्सेस कर सकते हैं

आप सिगनल एप के द्वारा व्हाट्सएप की तरहा बैकअप स्टोर कर सकते हैं जिसमें आपकी फोटो वीडियो और स्टोर होते हैं

दोस्तों सिगनल ऐप में डेटा स्टोर यानी कि बैकअप लेने के लिए आपको एक पिन जनरेट करना होता है और उस दिन के साथ ही आप जब भी  बैक अप को रिस्टोर करोगे आपको वापिस डालना होता है इसलिए इस पर इनको थोड़ा सोच समझकर बनाये

signal vs whatsapp 

दोस्तों सिगनल ऐप में चलाने की बात करें तो दोनों का यूजर इंटरफेस एक जैसा ही है और दोनों का लोगो भी लगभग एक जैसा ही है और इनके चलाने का सिस्टम भी दोनों का सेम है अगर आपने व्हाट्सएप चलाया है तो आपको सिगनल ऐप चलाने में किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होने वाली

आप मोबाइल नंबर से जिस प्रकार व्हाट्सएप में रजिस्ट्रेशन करते हैं और आपके पास ओटीपी आता है ऐसे ही आप सिगनल ऐप में अपना मोबाइल नंबर डालते हैं और आपके पास ओटीपी आएगा और इसी के साथ आप वेरीफाई कर सकते हैं और

डीपी लगाने का सिस्टम दोनों का सेम ही है मतलब जैसा आप व्हाट्सएप में डीपी लगाते हैं वैसे ही सिग्नल ऐप में लगा सकते हैं और जिस प्रकार आप व्हाट्सएप में मोबाइल नंबर सेव करके मैसेज सेंड करते हैं उसी प्रकार आप सिगनल ऐप में भी मोबाइल नंबर सेव करके मैसेज सेंड कर सकते हैं

signal app प्रॉब्लम

दोस्तों सिगनल ऐप काफी अच्छी एप्लीकेशन है लेकिन इसकी एक परेशानी है जितने लोग व्हाट्सएप को इंस्टॉल कर रहे हैं और यूज कर रहे हैं वह सभी लोग सिगनल ऐप को यूज नहीं करते अगर आप सिगनल ऐप को डाउनलोड कर भी लो तो आपके पास बहुत सारे लोग ऐसे होंगे जो सिगनल ऐप को यूज नहीं करते और आप इन यूजर को मैसेज नहीं कर सकते इसलिए यह आपको सोच समझकर करना होगा कि व्हाट्सएप को हटाकर सिगनल ऐप को डाउनलोड करें या नहीं

signal app kaise use kare आर्टिकल से क्या सीखा

दोस्तों हमने हमारे आर्टिकल signal app kaise use kare 2024 में आपको बताया है कि सिग्नल एप क्या है और आप इसे कैसे यूज कर सकते हैं और सिग्नल app व्हाट्सएप में कौन बेहतर है और आप की सिक्योरिटी के लिए कौन सा अच्छा है अगर आपको हमारे द्वारा लिखा आर्टिकल signal app kaise use kare 2024 अच्छा लगता है तो अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ शेयर करें और हमें कमेंट करके जरूर बताएं कि आपको हमारे द्वारा लिखा आर्टिकल कैसा लगा

Related Posts

Previous articlewhat is whatsapp privacy policy in hindi
Next articlesebi kya hai hindi | what is sebi in hindi
Manoj Meena
हेलो दोस्तों मेरा नाम मनोज मीना है मैं बीए फाइनल ईयर का छात्र हूं मुझे बायोग्राफी लिखना काफी पसंद है क्योंकि हिंदी में ज्यादातर जानकारी किसी के बारे में भी उपलब्ध नहीं होती इसीलिए मैं ज्यादातर जानकारी इकट्ठी कर कर पॉपुलर पर्सन के बारे में बायोग्राफी लिखता हूं आप मुझे इंस्टाग्राम और फेसबुक पर फॉलो भी कर सकते हैं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here