what is whatsapp privacy policy in hindi

27

what is whatsapp privacy policy in hindi >  दोस्तों अगर आप एंड्रॉयड फोन यूज कर रहे हैं तो आप व्हाट्सएप का इस्तेमाल तो सौ पर्सेंट करते ही होंगे और आज के टाइम पर लगभग 99 परसेंट anroid यूजर हैं जो व्हाट्सएप का यूज करते हैं लेकिन व्हाट्सएप समय-समय पर अपने यूजर के लिए कुछ ना कुछ नई अपडेट लाता रहता है

और अपडेट यूजर को काफी पसंद भी आती है लेकिन व्हाट्सएप  ने मंगलवार को एक ऐसी अपडेट लाई जिसके बाद हर जगह व्हाट्सएप की चर्चा तेज हो गई है और व्हाट्सएप पर चैट करते हुए ऐसा लगता है कि हमारी चैटिंग को कोई देख रहा है जिसके बाद यूजर का गुस्सा व्हाट्सएप की ओर टूट पड़ा और उन्होंने व्हाट्सएप को uniinstall करना शुरू कर दिया

और सब जगह व्हाट्सएप के बारे में चर्चा हो रही है और कहा जा रहा है कि व्हाट्सएप को यूनिस्टल करके सिगनल ऐप को इंस्टॉल कर लो आखिर व्हाट्सएप की नई प्राइवेसी पॉलिसी क्या है और क्या whatsapp  डाटा लीक करती है अगर आप इन सब के बारे में जानना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को लास्ट तक पड़े क्योंकि हम हमारे इस आर्टिकल में आपको बताएंगे कि what is whatsapp privacy policy in hindi

नई पॉलिसी आखिर क्या है

दोस्तों व्हाट्सएप को फेसबुक ने ही खरीद लिया था इसके बाद  व्हाट्सएप से किसी भी किसी  प्रकार इनकम नहीं कर पा रहे थे इसके लिए उन्होंने सोचा कि व्हाट्सएप से कैसे इनकम की जाए और उन्होंने सोचा कि आप फेसबुक के साथ हम उसका सिस्टम ऐड कर देते हैं क्योंकि फेसबुक और व्हाट्सएप का मालिक एक ही है

और जो भी व्यक्ति चैट करता है उन सब का डाटा हम फेसबुक को देंगे जिससे कि फेसबुक को ऐड दिखाने में आसानी होगी इसके लिए व्हाट्सएप ने अपनी नई टर्म एंड कंडीशन पॉलिसी को अपडेट किया है जिसके साथ उन्होंने कुछ और बातें भी बताई हैं

 व्हाट्सएप न्यू पॉलिसी

दोस्तों व्हाट्सएप क्या करेगा जो भी आप चैट करते हैं और जो भी दूसरे व्यक्ति को भेजते हैं वाह बात की जानकारी वाह  फेसबुक को देगा यानी कि मान कर चलिए आप किसी चॉकलेट की बात कर रहे हैं और उसका नाम किटकैट है और दोनों यूजर किटकैट को खाने की बात कर रहे हैं

अब व्हाट्सएप इस बात की जानकारी फेसबुक को देगा कि यह दोनों यूजर किटकैट की बात कर रहे हैं अगर आप इसी बीच फेसबुक खोलोगे तो आपको फेसबुक पर किटकैट के ऐड देखने को मिलेंगे इस प्रकार की यह पॉलिसी है मतलब कि आप जो भी बात करेंगे बाह  डाटा फेसबुक के पास जाएगा और फेसबुक उसी प्रकार के ऐड आपको फेसबुक पर दिखाएगा

किन-किन कंपनियों को व्हाट्सएप देगा डाटा

तो दोस्तों जो भी आपका डाटा व्हाट्सएप अपनी ही कंपनी को देगा जैसे कि व्हाट्सएप की कंपनी है फेसबुक फेसबुक की कंपनी है इंस्टाग्राम यह सब एक ही व्यक्ति की कंपनी है और आपका डाटा वाह इन को देगा मतलब दूसरे को नहीं देगा  एक दूसरे के साथ कनेक्ट करेगा जिससे उसे एड दिखाने में फायदा हो क्योंकि व्हाट्सएप पर तो ऐड आते नहीं है व्हाट्सएप का इस्तेमाल किसी तरहा तो उनको करना है जिससे कि व्हाट्सएप का फायदा उठाकर थोड़ी-बहुत इनकम की जा सके

इसके अलावा व्हाट्सएप पे का यूज़ भी बहुत सारे यूजर करते हैं और वह व्हाट्सएप की हिस्ट्री को अपने पास रखेगा कि इस यूज़र ने कितनी बार ट्रांजैक्शन किया है और कितना ट्रांजैक्शन किया है क्योंकि उस ट्रांजैक्शन के जरिए वाह  पता लगाएगा कि यह व्यक्ति कितना अमीर है और कितना गरीब है उस हिसाब से उसको फेसबुक पर ऐड दिखाएगा

अगर मान के चलिए कोई व्यक्ति पूरे महीने में  20000 ट्रांजैक्शन करता है ओन्ली व्हाट्सएप पर पर तो वह समझ जाएगा कि यह मीडियम फैमिली से है तो उसे लो ऐड दिखाएं  अगर कोई 10 20 50 लाख का ट्रांजैक्शन करता है तो व्हाट्सएप समझ जाएगा कि या कोई अच्छा बड़ा बिजनेसमैन है

और मैं उसे बड़ी-बड़ी कंपनियों के ऐड दिखाएगा इस प्रकार व्हाट्सएप पर आपकी हिस्ट्री को अपने पास रखेगा वैसे भी फोन पे गूगल पर भी आपकी हिस्ट्री  रकते हैं उसमें कोई प्रॉब्लम नहीं है क्योंकि आपने देखा होगा आप जब किसी को पैसे भेजते हैं तो आपके पास एक एक हिस्ट्री रह जाती है बाय इन कंपनियों के पास भी सेम रहेगी

दोस्तों जब से whatsapp ने अपनी नई पॉलिसी अपडेट की है तब से कुछ यूजर के mind में कुछ गलत ही इंफॉर्मेशन घुस गई है जिसके कारण बाह जाकर ट्रैंड चला रहे हैं कि व्हाट्सएप को यूनिस्टल करो व्हाट्सएप आपकी प्राइवेसी लीक कर रहा है

दोस्तों ऐसा नहीं है whatsapp अपने दूसरे प्लेटफार्म से इनकम करेगा और व्हाट्सएप के द्वारा जिससे आपको व्हाट्सएप पर और नए-नए फीचर्स  देखने को मिलेंगे आप की जानकारी  किसी भी कंपनी या किसी भी गवर्नमेंट को नहीं भेजता इसके लिए व्हाट्सएप इतना खतरनाक नहीं है

जिस प्रकार से सोशल मीडिया पर ट्रैंड चल रहा है हां अगर आप व्हाट्सएप की दी हुई समय सीमा पर पॉलिसी को एग्री नहीं करते और डिसएग्री करते हैं तो व्हाट्सएप आपके अकाउंट को डिलीट कर देगा इससे ज्यादा कुछ नहीं होने वाला इसलिए अब आप पर डिपेंड करता है कि व्हाट्सएप को इंस्टॉल रखा जाए या उनइंस्टॉल किया जाए

whatsapp new policy सही या गलत

दोस्तों अगर whatsapp की न्यू पॉलिसी की बात की जाए तो इसमें यूजर को किसी भी प्रकार का कोई घाटा नहीं है क्योंकि जितनी पॉलिसी व्हाट्सएप ला रहा है वाह तो लगभग हर कंपनी के पास पहले से ही रहती है लेकिन वह बताती नहीं व्हाट्सएप इनके बारे में बता रहा है क्योंकि अगर व्हाट्सएप दोषी पाया जाता है तो इसके बाद उसका ऐप गूगल प्ले से उड़ा दिया जाएगा इसलिए वह अपनी पॉलिसी को पहले ही अपडेट कर रहा है

what is whatsapp privacy policy in hindi  final word

दोस्तों हमने हमारे इस आर्टिकल what is whatsapp privacy policy in hindi में आपको बताया है कि व्हाट्सएप की नई पॉलिसी क्या है और इसमें यूजर को क्या घाटा और क्या फायदा होने वाला है और आपकी प्राइवेसी के लिए क्या वाकई खतरनाक है अगर आपको हमारे द्वारा लिखा आर्टिकल अच्छा लगता है तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमें कमेंट करके जरूर बताएं धन्यवाद

Related Posts

Previous articlecar se paise kaise kamaye | car ko rent par kaise de
Next articlesignal app kaise use kare 2024 | how to use signal app
Manoj Meena
हेलो दोस्तों मेरा नाम मनोज मीना है मैं बीए फाइनल ईयर का छात्र हूं मुझे बायोग्राफी लिखना काफी पसंद है क्योंकि हिंदी में ज्यादातर जानकारी किसी के बारे में भी उपलब्ध नहीं होती इसीलिए मैं ज्यादातर जानकारी इकट्ठी कर कर पॉपुलर पर्सन के बारे में बायोग्राफी लिखता हूं आप मुझे इंस्टाग्राम और फेसबुक पर फॉलो भी कर सकते हैं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here