share market kya hai | share market kaise shikhe

529

share market kya hai >  दोस्तों अगर आप शेयर मार्केट के बारे में जानना चाहते हैं और शेयर मार्केट से शेयर खरीदना चाहते हैं तो आप इस आर्टिकल को आखिर तक पड़े क्योंकि हम हमारे इस आर्टिकल मैं आपको बताएंगे कि share market kya hai  आप शेयर मार्केट से काफी अच्छी इनकम कैसे कर सकते हैं

शेयर मार्केट आज के टाइम में इनकम करने का सबसे अच्छा सिस्टम है अगर आपके पास पैसा है और आप थोड़ा बहुत भी इन्वेस्ट करने की दम अपने पास रखते हैं तो आप शेयर मार्केट से काफी अच्छी इनकम कमा सकते हैं लेकिन इसमें risk हैं आपके पैसे डूब भी सकते हैं और आपके पैसे बहुत तेजी से बढ़ भी सकते हैं यह  दोनों फैक्टर शेयर मार्केट में काम आते हैं इन सबके बारे में जानने के लिए आर्टिकल में लास्ट तक बने रहे

share market kya hai

दोस्तों जब कोई कंपनी अपना बिजनेस बढ़ाने के लिए अपनी कंपनी में किसी भी व्यक्ति या बहुत सारे लोगों को हिस्सेदारी देती है जिसके लिए वह अपनी कंपनी के शेयर सेबी के पास रजिस्टर करती है जिसके बाद उस कंपनी के शेयर बेचे खरीदे जाते हैं

और उस कंपनी में जो भी शेयर खरीदता है उसका एक निश्चित हिस्सा हो जाता है और निवेशक इस उम्मीद से शेयर खरीदते हैं कि कंपनी आने वाले समय में अच्छा प्रॉफिट करेगी जिसके साथ उनके शेयर की कीमत भी काफी ज्यादा बढ़ेगी और उनको प्रॉफिट होगा पहले यह ऑफलाइन खरीदे जाते थे

इसके लिए आपको पेपर वर्क करना होता था लेकिन अब यह सब कुछ ऑनलाइन हो गया है आप घर बैठे भी डिमैट अकाउंट खोलकर बड़ी आसानी से  खरीद सकते हैं और भारत में नंबर वन एप्लीकेशन zerodha है इसके द्वारा बड़ी आसानी से शेयर मार्केट में शेयर घर बैठे ही खरीद सकते हैं

 स्टॉक एक्सचेंज क्या है

दोस्तों अगर स्टॉक एक्सचेंज की बात की जाए तो भारत में मुख्यतः दो स्टॉक एक्सचेंज रजिस्टर्ड है और दोनों का मुख्यालय मुंबई में है इन स्टॉक एक्सचेंज में कंपनियां रजिस्टर्ड होकर ही अपने शेयर मार्केट में उतारती हैं और इन्हें आप एनएसई और बीएसई के नाम से भी जानते हैं

 सेबी क्या है

जब भी कोई कंपनी अपने शेयर को एनएससी में लिस्टेड करना चाहती है तो उसे सेबी के द्वारा अप्रूवल लेना पड़ता है   अगर कोई कंपनी  पब्लिक के पैसे को ब खाकर कंपनी बंद कर देती है यह सब कुछ हो जाता है जिससे कि पब्लिक को काफी ज्यादा लॉस होता है इस प्रक्रिया में से भी उन निवेशकों का पैसा उस कंपनी से वापस दिलाती है सेबी भारतीय गवर्नमेंट द्वारा रजिस्टर्ड कंपनी है जो एनएसई और बीएसई में लिस्टेड होने वाली कंपनियों को अप्रूवल प्रदान करती है

 मुंबई स्टॉक एक्सचेंज  क्या है

मुंबई स्टॉक एक्सचेंज यानी कि बीएससी इसकी स्थापना 9 जुलाई सन 1857 में हुई थी यह  मुंबई एक्सचेंज की करेंसी है और मुंबई स्टॉक एक्सचेंज के सूचकांक की बात की जाए तो आप इसे सेंसेक्स के द्वारा समझ सकते हैं और यह शेयर बाजार की दुनिया के सबसे बड़े शेयर बाजारों में से एक है और इसका स्थान शेयर बाजार में दसवें नंबर पर आता है

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज क्या है

एनएससी की बात की जाए तो इसका पूरा नाम नेशनल स्टॉक एक्सचेंज है और इसकी स्थापना 1992 में की गई थी और एनएससी अपनी स्थापना के बाद से ही डिजिटल शेयर को बढ़ावा दिया है एनएससी भारत की दूसरी सबसे बड़ी स्टॉक एक्सचेंज है और इसका स्थान पूरी दुनिया में 11वें नंबर पर आता है

 स्टॉक एक्सचेंज कैसे काम करता है

दोस्तों आज के टाइम पर आपको शेयर खरीदने या बेचने के लिए स्टॉक एक्सचेंज का उपयोग किया जाता है और यह सब स्टॉक एक्सचेंज में होता है लेकिन आप स्टॉक एक्सचेंज से डायरेक्ट कोई भी शेयर नहीं खरीद सकते इसके लिए आपको कोई ब्रोकर की जरूरत होती है और आज के टाइम पर कई सारे ब्रोकर है जिनके माध्यम से आप इन एक्सचेंज कंपनियों से शेयर खरीद और बेच सकते हैं

 शेयर कैसे खरीदें और बेचे जाते हैं

दोस्तों आपको शेयर बेचने और खरीदने के लिए broker की जरूरत होती है आप डायरेक्ट एनएसीए बीएससी से किसी भी प्रकार से शेयर नहीं खरीद सकते खरीदने और बेचने के लिए ब्रोकर बीच में रहता है और वह आपके द्वारा दिए गए पैसे से bse और nse से शेयर खरीदकर आपके डीमेट अकाउंट में जमा कर देता है

और यह सब डिजिटल तरीके से होता है और यह सेकंड में हो जाता है ब्रोकर का काम इतना रहता है कि वह आपसे पैसे लेकर इन कंपनियों के पास देता है और यह कंपनियां उसको शेयर देती है और बाकी डीमेट अकाउंट में डाल कर देता है यह काम इतनी तेजी से होता है जैसा आप सोच रहे हैं इसमें ज्यादा समय नहीं लगता और आप डिमैट अकाउंट के द्वारा बड़ी आसानी से share खरीद सकते हैं

निफ्टी क्या है

दोस्तों निफ्टी एनएससी में रजिस्टर टॉप 50 कंपनियों को दर्शाती है अगर निफ्टी ऊपर जा रही है तो मतलब यह 50 कंपनी अच्छा प्रदर्शन कर रही है और निफ्टी नीचे आ रही है तो यह  50 कंपनियों का प्रदर्शन अच्छा नहीं है आप ग्राफ के द्वारा शेयर मार्केट को आसानी से समझ सकते हैं

सेंसेक्स क्या है

सेंसेक्स क्या है सेंसेक्स बीएससी में रजिस्टर्ड 30 कंपनियों को दर्शाता है अगर सेंसेक्स का ग्राफ बढ़ रहा है तो यह 30 कंपनियां अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं और अगर सेंसेक्स का ग्राफ नीचे आ रहा है तो यह कंपनियों का प्रदर्शन अच्छा नहीं है आप इस प्रकार से भी शेयर मार्केट के ग्राफ को समझ सकते हैं

ट्रेडिंग किसे कहते हैं

दोस्तों ट्रेडिंग कोई अलग से नहीं है जब भी कोई व्यक्ति शेयर को खरीद और बेचता है तो उसे ही ट्रेडिंग कहते हैं दोस्तों ट्रेडिंग ज्यादातर लोग फ्यूचर में करते हैं उसमें आपको कम पैसे में ज्यादा शेयर मिल जाते हैं यह लॉट में रहता है

share market kya hai आर्टिकल कैसा लगा

दोस्तों हमने हमारे इस आर्टिकल में आपको बताया है कि शेयर मार्केट कैसे सीखे अगर आपको हमारे द्वारा लिखा आर्टिकल अच्छा लगता है तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमें कमेंट करके जरूर बताएं कि आपको हमारे द्वारा लिखा और कैसा लगा

Related Posts

Previous articlesignal app kya hai in hindi | what is signal app
Next articleHostinger Review in Hindi
Manoj Meena
हेलो दोस्तों मेरा नाम मनोज मीना है मैं बीए फाइनल ईयर का छात्र हूं मुझे बायोग्राफी लिखना काफी पसंद है क्योंकि हिंदी में ज्यादातर जानकारी किसी के बारे में भी उपलब्ध नहीं होती इसीलिए मैं ज्यादातर जानकारी इकट्ठी कर कर पॉपुलर पर्सन के बारे में बायोग्राफी लिखता हूं आप मुझे इंस्टाग्राम और फेसबुक पर फॉलो भी कर सकते हैं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here